TRENDING TAGS :
अब ऑनलाइन शॉपिंग पर लगेगा GST, टैक्स की दर पर फैसला जल्द
नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग पर अब जीएसटी कर लगेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक के बाद ये फैसला लिया। हालांकि इसकी दर बाद में तय की जाएगी।
गौरतलब है कि केंद्रीय वित्तमंत्री ने कोलकाता में 22 राज्यों के वित्तमंत्रियों तथा शेष सात के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बैठक के बाद कहा कि देशभर में एकल कर व्यवस्था लागू करने के उद्देश्य से लाया जाने वाला वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सालों से अटका पड़ा था, लेकिन अब अंततः उसे तमिलनाडु को छोड़कर सभी राज्यों का समर्थन मिल गया है।
Next Story