×

गेस्ट हाउस कांड: सपा सुप्रीमो की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, SC आज सुना सकता है फैसला

aman
By aman
Published on: 14 Sep 2016 3:13 PM GMT
गेस्ट हाउस कांड: सपा सुप्रीमो की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, SC आज सुना सकता है फैसला
X

लखनऊ: यूपी में जारी सियासी संकट के बीच समाजवादी पार्टी की मुश्किलें काम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सपा सुप्रीमो अभी अपने परिवार में चल रहे घमासान को थम भी नहीं पाए थे कि उनके और भाई शिवपाल यादव के लिए नई मुश्किल आ खड़ी हुई है।

दरअसल, आज यूपी की सियासत को नई दिशा देने वाले स्टेट गेस्ट हाउस कांड पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है। यदि इस पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला विपरीत आया तो सपा नेताओं की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। बता दें कि 21 साल पहले हुए बहुचर्चित गेस्ट हाउस कांड में मायावती ने सपा नेताओं पर जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें ...बेटे और भाई के बीच चल रहे संघर्ष में एक बार फिर दिखी नेता जी की बेबसी

फैसला क्यों है महत्वपूर्ण?

अभी हालिया घटनाक्रम में जहां शिवपाल यादव और अखिलेश यादव आमने-सामने हैं। वहीं यदि इस मामले पर फैसला शिवपाल और मुलायम सिंह के खिलाफ जाता है तो इसका सीधा नुकसान आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी को होगा। दूसरी तरफ, बीएसपी के लिए यह वरदान साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें ...CM के बयान पर बोले अमर- मुलायम मुझे करते हैं प्यार, बच्चे नहीं अखिलेश

क्या है गेस्ट हाउस कांड?

बीएसपी सुप्रीमो मायावती 2 जून 1995 की उस घटना को जिंदगी भर नहीं भूल सकतीं। उस दिन कुछ भी कर गुजरने के उन्माद के साथ भीड़ सबक सिखाने के नाम पर मायावती पर हमला करने को आमादा थी। उस वक्त राज्य के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ही थे। मायावती का आरोप है कि उस उन्मादी भीड़ के पीछे भी सपा सुप्रीमो का ही हाथ था।

ये भी पढ़ें ...VIDEO: अखिलेश का अमर पर निशाना, कहा- बाहरी रहेंगे बाहर तभी आराम से चलेगी पार्टी

मायावती क्यों थी निशाने पर

साल 1993 में सपा-बीएसपी के बीच चुनावी समझौता हुआ था। चुनाव में इस गठबंधन की जीत हुई थी। इसके बाद मुलायम सिंह यादव राज्य के मुख्यमंत्री बने। फिर आपसी मनमुटाव की वजह से 2 जून, 1995 को बीएसपी ने सरकार से समर्थन वापसी की घोषणा कर दी। बीएसपी की ओर से इस घोषणा के वक्त मायावती, मीराबाई मार्ग स्थित गेस्ट हाउस में ठहरी हुई थीं। समर्थन वापस लेने के कारण मुलायम सिंह की सरकार अल्पमत में आ गई। नाराज सपा कार्यकर्ताओं और विधायकों ने स्टेट गेस्ट हाउस पर हमला बोल दिया था।

ये भी पढ़ें ...मुलायम से मुलाकात के बाद शिवपाल का इस्तीफे से इनकार, बोले- मंत्री रहूंगा

बीजेपी विधायक ने बचाया था

मायावती स्टेट गेस्ट हाउस के कमरा नंबर-1 में ठहरी हुई थीं। उस समय अपनी जान पर खेलकर उन गुंडों से अकेले भिड़े थे बीजेपी विधायक ब्रम्हदत्त द्विवेदी। उन्होंने गेस्टहाउस का दरवाजा तोड़कर मायावती को बाहर निकाला था। मायावती इसके लिए लगातार उनका शुक्रिया अदा करती रही हैं। यहां तक कि बीजेपी से रिश्ते तोड़ने के बावजूद वह कई बार ब्रह्मदत्त द्विवेदी की तारीफ कर चुकी हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story