×

गुजरात: आज कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

Manali Rastogi
Published on: 30 Sept 2018 8:20 AM IST
गुजरात: आज कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात जाएंगे जहां वह आणंद स्थित अमूल का आधुनिक चॉकलेट प्लांट, अंजर में मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल और राजकोट में महात्मा गांधी संग्रहालय समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज की पा‍क को खरी-खरी, UNGA के सत्र में लताड़ा

प्रधानमंत्री आणंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में खाद्य प्रस्संकरण में इन्क्यूबेशन सेंटर कम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और मुझकुवा गांव में सौर सहकारी समाज का उद्घाटन करेंगे। वह आणंद और खटराज में अमूल के विनिर्माण केंद्र का शिलान्यास भी करेंगे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मृतक की बेटी के आरोप के बाद बैकफुट पर प्रशासन, नौकरी और 25 लाख मुआवजा

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, अंजर में प्रधानमंत्री मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल, अंजर-मुंद्रा पाइपलाइन प्रोजेक्ट और पालनपुर-पाली-बाड़मेर पाइपलाइन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। दोनों जगहों पर प्रधानमंत्री जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story