LONDON: ब्रिटेन की संसद के बाहर गोलीबारी, हमलावर सहित 5 की मौत, 40 घायल

Rishi
Published on: 22 March 2017 3:50 PM GMT
LONDON: ब्रिटेन की संसद के बाहर गोलीबारी, हमलावर सहित 5 की मौत, 40 घायल
X

लंदन : ब्रिटिश संसद के बाहर बुधवार को हुए आतंकी हमले की कोशिश में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य घायल हो गए। मारे गए लोगों में हमलावर और एक पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। ये जानकारी स्काटलैंड यार्ड पुलिस ने दी है। हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने वेस्‍टमिंस्‍टर पैलेस को भी बंद कर दिया।

ये भी देखें : तो क्या योगी ‘राज’ में वुमन पावर लाइन 1090 और डायल 100 पर पड़ जाएगा ताला, शायद हाँ !

हालांकि आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। जानकारी के अनुसार जिस वक्त हमला हुआ, उस समय संसद के अंदर 200 सांसद मौजूद थे। ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे के सुरक्षित होने की जानकारी दी गई थी। पुलिस ने जल्द कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया और संसद भवन को लॉक कर दिया था।

ये भी देखें : योगी ने मंत्रियों को बांटें विभाग, केशव को मिला PWD तो दिनेश बने उच्च शिक्षामंत्री

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने लगातार ट्विटर कर इस हमले के संबंध में लोगों को जानकारी मुहैया कराई। पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि जब तक कोई और जानकारी सामने नहीं आती, तब तक इसे आतंकी हमला माना जा रहा है। खबरों के अनुसार एक बड़ा वाहन कम से कम पांच लोगों को कुचलते हुए संसद भवन की ओर बढ़ा जो रेलिंग से जा टकराया, इसके बाद हमलावर ने संसद में घुसने की कोशिश की और एक पुलिस अधिकारी को चाकू मार दिया। वहां मौजूद अधिकारियों ने उसे चेतावनी दी जिसके बाद कई राउंड की गोलियां चलीं। बाद में इस कथित हमलावर को चादर में लपेटकर ले जाते हुए देखा गया, जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि उसे मार गिराया गया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story