×

तुर्की में शादी के बाद NRI अजय के बेटे का यूपी में होगा रिसेप्शन

Admin
Published on: 24 April 2016 1:45 PM IST
तुर्की में शादी के बाद NRI अजय के बेटे का यूपी में होगा रिसेप्शन
X

सहारनपुर: चर्चित अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) अजय गुप्ता के बेटे कमल गुप्ता की शादी एंटाल्या के मरदान पैलेस में हुई। इस शाही शादी के बाद रिसेप्शन सहारनपुर में होगा, जिसकी तैयारियां यहां पर शुरू कर दी गई हैं।

पंचकूला-देहरादून रोड पर होगा रिसेप्शन

-पंचकूला-देहरादून रोड पर करीब 50 बीघा के लंबे चौड़े ग्राउंड में शादी का रिसेप्शन होगा।

-इस ग्राउंड में रिसेप्शन की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है।

-रिसेप्शन की सभी तैयारियों की जिम्मेदारी दिल्ली की पार्टी को दी गई है, जो सजावट से लेकर कैटरिंग आदि की व्यवस्था करेगी।

स्वीमिंग पुल का आनंद उठा सकेंगे मेहमान

-जिस ग्राउंड में यह रिसेप्शन हो रहा है, वहां पर मेहमानों के लिए स्वीमिंग पुल की भी व्यवस्था की गई है।

-स्वीमिंग पुल तैयार हो चुका है, बस उसमें पानी भरना ही बाकी है।

-इसके अलावा मेहमानों के साथ आने वाले बच्चे बोर न हो, इसके लिए स्पेशल झूले लगाए जा रहे हैं।

-सभी प्रकार की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। प्रमुख तैयारी मंगलवार से प्रारंभ की जाएगी, इनमें हलवाईयों द्वारा भोजन तैयार किया जाना शामिल है।

कैसे रहे शादी में इंतजाम ?

-एनआरआई ने अपने बेटे कमल गुप्ता की शादी के लिए तमाम इंतजाम वीवीआईपी किए।

-वेडिंग कार्ड से लेकर मेहमानों की विदाई तक सभी कुछ स्पेशल हुआ

-रिसेप्शन के लिए बांटे गए कार्ड्स भी खासतौर पर तैयार कराए गए थे।

यह भी पढ़ें...इस ग्रैंड रिसेप्शन में गाएंगे हनी सिंह-मीका, सोनम कपूर करेंगी डांस

-यह कार्ड दिल्ली में तैयार हुए थे। कार्ड एक बॉक्सनुमा था।

-इस बॉक्स में नीचे की ओर जहां ड्राई फ्रूट वाली स्पेशल मिठाई रखी गई थी, वहीं ऊपर की ओर कार्ड रखा गया था।

-इस बॉक्स को देखकर लग रहा था कि यह स्पेशल गिफ्ट पैक है, लेकिन था शादी का कार्ड।

-शादी कार्ड के वितरण के लिए स्पेशल बैग्स तैयार कराए गए थे।

किससे हुई शादी ?

-एनआरआई अजय गुप्ता के कमल गुप्ता की शादी दिल्ली निवासी श्रीमती भानु और श्रीमान अजय जैन की बेटी पलक से हुई।

-बताया जाता है कि अजय जैन भी बड़े कारोबारी हैं।

-बीते शनिवार को तुर्की मे रिंग सेरेमनी की रस्म अदा की गई थी।

यह भी पढ़ें...UP के गुप्ता ब्रदर्स साउथ अफ्रीका के धनकुबेर, ये है सक्सेस की कहानी

स्लाइड में देखिए, शाही शादी के रिसेप्शन से जुड़ी कुछ और फोटोज

[su_slider source="media: 30406,30401,30400,30399,30398,30397,30396,30395,30394" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]

Admin

Admin

Next Story