TRENDING TAGS :
हाफिज सईद ने UN में दी अर्जी, कहा- आतंकी की लिस्ट से हटाएं मेरा नाम
लाहौर: मुंबई में हुए 26/11 हमले का मास्टरमाइंड और मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अपील की है कि उसका नाम आतंकियों की सूची से हटा दिया जाए। हाफिज सईद की ओर से ये अर्जी यूएन में लगाई गई है। जमात-उद-दावा की तरफ से ये अर्जी लाहौर की एक कानूनी फर्म के जरिए लगाई गई है। गौरतलब है कि हाफिज सईद को हाल ही में नजरबंदी से रिहाई मिली है।
ये भी पढ़ें ...रिहाई के बाद हाफिज का ‘नायक’ जैसा स्वागत, भारत के खिलाफ उगला जहर
जमात-उद-दावा प्रमुख की ये अर्जी 'मिर्जा एंड मिर्जा' नाम की फर्म ने यूएन में दाखिल की है। खास बात ये है कि जब ये अर्जी दी गई उस दौरान हाफिज नजरबंद ही था। हाफिज सईद की अर्जी दाखिल करने वाले नावेद रसूल मिर्जा पाकिस्तान में पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें ...हाफिज की रिहाई पर राहुल का तंज- नरेंद्र भाई बात बनी नहीं
हाल ही में मिली थी रिहाई
ज्ञात हो, कि हाल ही में न्यायिक समीक्षा बोर्ड के आदेश के बाद हाफिज को रिहा किया गया है। पिछले हफ्ते इसी मसले पर सुनवाई के दौरान प्रांतीय सरकार ने हाफिज सईद की नजरबंदी तीन महीने बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन बोर्ड ने इसे खारिज कर दिया। हाफिज की रिहाई के बाद उसके गुर्गों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश कर उसका स्वागत किया था।