TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पंपोर आतंकी हमला: हाफिज सईद का दामाद खालिद वालिद था मास्टरमाइंड

By
Published on: 28 Jun 2016 2:19 PM IST
पंपोर आतंकी हमला: हाफिज सईद का दामाद खालिद वालिद था मास्टरमाइंड
X

नई दिल्ली: 25 जून को जम्मू कश्मीर के पंपोर में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले का बड़ा खुलासा हुआ है। इस आतंकी हमले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। खुफिया एजेंसियों को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि हमले की साजिश सीमा पार रची गई थी और अटैक का मास्टरमाइंड लश्कर चीफ हाफिज सईद का दामाद खालिद वालिद था।

खालिद ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर पूरे हमले की साजिश रची थी। इस हमले में उसका साथ हंजला अदनान औऱ साजिद जाट ने दिया था। बताया रहा है कि हमले में मारे गए दोनों आतंकी लश्कर के क्रैक टीम के मेंबर थे। फिलहाल दोनों आतंकियों के शव को आर्मी कैंप में रखा गया है।

पंपोर आतंकी हमले के बाद ताजा सुरक्षा हालात का जायजा लेने गृह मंत्रालय की टीम मंगलवार को श्रीनगर के दौरे पर पहुंचेगी। सीआरपीएफ के डीजी भी हमले वाली जगह का मुआयना करेंगे।

कौन है खालिद वालिद ?

-पंपोर अटैक का मास्टरमाइंड खालिद वालिद हाफिज सईद की देखरेख में पला बढ़ा है।

-हाफिज ने उसे लश्कर के भारत विरोधी हमले के लिए तैयार किया है।

-खालिद वालिद सुरक्षा बलों पर हमले में माहिर है।

-खालिद लंबे समय तक जमात-उद-दावा से भी जुड़ा रहा है लेकिन अब वो भारत के खिलाफ लश्कर के हमले के ऑपरेशन को संभालता है।

-खालिद वालिद के दोनों कमांडर हंजला और साजिद को घाटी के चप्पे की जानकारी है।

-दोनों कुछ साल पहले बॉर्डर पार कर पाकिस्तान चले गए थे।

यह भी पढ़ें ... J&K: आतंकी हमले में यूपी के 5 समेत 8 जवान शहीद, दो दहशतगर्द ढेर

पाकिस्तानी साजिश के खिलाफ पुख्ता सबूत

-खुफिया एजेंसी और जम्मू-कश्मीर पुलिस को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि पंपोर अटैक के पीछे पूरी साजिश पाकिस्तान में रची गई थी।

-सबूत के मुताबिक दोनों आत्मघाती हमलावर पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले थे।

-उन्हें 5 से 7 ग्रेनेड मिले हैं जिसपर पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री लिखा हुआ है।

-हमले की जगह से मिले दवा, ट्रैक सूट, जूते भी मेड इन पाकिस्तान हैं।

-वहीं हमलावर के पास से मिले खजूर के पैकेट भी पाकिस्तान के बने हुए हैं।



\

Next Story