×

19वें दिन टूटा हार्दिक का अनशन, ट्विटर पर लिखा-'ज़िंदा रहकर लड़ाई रखूंगा जारी' 

Aditya Mishra
Published on: 12 Sept 2018 4:43 PM IST
19वें दिन टूटा हार्दिक का अनशन, ट्विटर पर लिखा-ज़िंदा रहकर लड़ाई रखूंगा जारी 
X

नई दिल्ली: पिछले 19 दिनों से धरने पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आज अपना अनशन खत्म कर दिया। करीब 3 बजे खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल, उमाधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने नारियल पानी पिलाकर हार्दिक का अनशन तुड़वाया।

बता दें कि पाटीदारों को आरक्षण और किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर 25 अगस्त से हार्दिक पटेल अनशन कर रहे थे। अनशन तोड़ने से पहले हार्दिक पटेल ने ट्वीट भी किया था। हार्दिक ने लिखा था कि उन्हें समझाया गया है कि उन्हें ज़िंदा रहकर अपनी लड़ाई जारी रखनी है।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story