×

CBI के सामने पेश हुए हरीश रावत, ज्यादातर सवालों पर नहीं खोली जुबान

By
Published on: 24 May 2016 2:52 PM GMT
CBI के सामने पेश हुए हरीश रावत, ज्यादातर सवालों पर नहीं खोली जुबान
X

नई दिल्ली: उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल लाने वाले स्टिंग मामले में सीएम हरीश रावत को अंततः सीबीआई के सामने पेश होना ही पड़ा। ज्ञात हो कि इससे पहले दो बार सीबीआई के बुलाने पर भी रावत उनके सामने पेश नहीं हुए थे। दोबारा सरकार बनाने के बाद हरीश रावत सरकार ने सीबीआई जांच बंद करने भी सिफारिश भी की थी लेकिन अदालत ने रोक लगाने से इंकार कर दिया।

ज्यादातर सवालों के नहीं दिए जवाब

-बचने का कोई रास्ता नहीं देख हरीश रावत सोमवार सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे।

-सीबीआई अफसरों ने चार बजे तक उनसे पूछताछ की।

-इस दौरान जांच अधिकारियों ने उनसे स्टिंग सीडी मामले से जुड़े कई सवाल किए।

-बताया जाता है रावत सवालों के ठीक जवाब नहीं दे पाए।

ये भी पढ़ें... अपने स्टिंग की CBI जांच नहीं कराएंगे हरीश रावत, SIT बनाने के निर्देश

बीजेपी पर जमकर बरसे

-रावत ने सीबीआई जांच के पीछे बीजेपी की भूमिका की भी जांच किए जाने की बात कही।

-उन्होंने कहा कि उनके और कांग्रेस के खिलाफ केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार राजनीतिक साजिश कर रही है।

-इसके आधार पर रावत के खिलाफ रेगुलर एफआइआर दर्ज हो सकती है।

ये भी पढ़ें...VIDEO: एक और स्टिंग, हरीश रावत ने MLA’S को दी लाखों की रकम !

पत्रकार से मिलने की बात कबूली

-हालांकि सीएम हरीश रावत ने पूछताछ में पत्रकार से मिलने की बात मानी।

-साथ में उन्होंने यह भी कहा कि यह सब एक साजिश के तहत हुआ है। इसकी भी जांच होनी चाहिए।

-फिलहाल स्टिंग मामले में देखना ये होगा कि राजनीतिक रंग लिए ये मामला किस तरफ रूख करता है।

Next Story