×

रोहतक: BJP नेताओं को बंधक बनाने का मामला पकड़ा तूल, किसान बोले- प्रदेश उपाध्यक्ष हाथ जोड़कर माफी मांगें

हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के लिए शुक्रवार (05 नवंबर 2021) की सुबह सामान्य नहीं रही। आज सुबह 10 बजे के करीब मनीष ग्रोवर रोहतक जिले के किलोई गांव में पूजा करने पहुंचे थे।

aman
By aman
Published on: 5 Nov 2021 2:14 PM IST (Updated on: 5 Nov 2021 2:58 PM IST)
Agra News
X

भाजपा महिला जिला अध्यक्ष ने बसपा नेता के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा (फोटो सोशल मीडिया)

हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के लिए शुक्रवार (05 नवंबर 2021) की सुबह सामान्य नहीं रही। आज सुबह 10 बजे के करीब मनीष ग्रोवर रोहतक जिले के किलोई गांव में पूजा करने पहुंचे थे। इस दौरान गांव के किसानों तथा उनके समर्थकों को जैसे ही पता चला, कि बीजेपी नेता ग्रोवर मंदिर में पूजा के लिए आये हैं उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जब किसानों का इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने वहां मौजूद बीजेपी नेताओं को बंधक बना लिया।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में केदारनाथ की यात्रा पर हैं। पीएम ने वहां पहुंचकर पूजा-अर्चना की। साथ ही करीब 400 करोड़ रुपए के विकास योजनाओं को हरी झंडी दिखाई। पीएम के इसी कार्यक्रम का रोहतक के किलोई मंदिर में सीधा प्रसारण टीवी, एलईडी के जरिए हो रहा था। सूचना मिलते ही किसानों की भीड़ मंदिर के बाहर पहुंच गई और विरोध-प्रदर्शन करने लगी। साथ ही, मंदिर प्रांगण में लगे टीवी स्क्रीन भी तोड़ डाले।

कई बीजेपी नेताओं को बनाया बंधक

प्राप्त सूचना के अनुसार, बंधक बनाए गए बीजेपी नेताओं में पार्टी के प्रदेश संगठन प्रभारी रविंदर राजू तथा हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर सहित कई अन्य स्थानीय नेता शामिल हैं। किलोई मंदिर के बाहर जमा भारी संख्या में एकत्रित किसानों ने बीजेपी नेताओं पर अपना रोष प्रकट किया। हालात काबू में न होता देख बीजेपी नेताओं को मंदिर से निकालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बुलाई गई। बता दें, रोहतक जिला कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गृह क्षेत्र है। और किलोई मंदिर उनके हलके के गांव में ही आता है। खबर लिखे जाने तक किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच बातचीत जारी थी। किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए दिखे।

यहां फंसा पेंच

बताया जा रहा है, कि किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच बातचीत के बाद बीजेपी नेताओं ने मंदिर से माफी मांग ली है। साथ ही कहा, कि अगर वो लोग नहीं चाहते हैं, तो वो मंदिर नहीं आएंगे। बावजूद इसके, अब बात इस बात पर फंस गया, कि प्रदेश उपाध्यक्ष ने हाथ जोड़कर माफी नहीं मांगी। फ़िलहाल मौके पर डीसी पहुंच चुके हैं। बैठक जारी है। किसान इस बात पर अड़े हैं, कि बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगें।

अन्य गांवों के किसान भी जुटने लगे

हरियाणा पुलिस के जवानों ने किलोई मंदिर को चारों ओर से घेरा लिया है। ताकि, बीजेपी नेताओं को सुरक्षित निकाला जा सके। दूसरी तरफ, रोहतक के किसानों ने मंदिर की तरफ आने वाले सभी रास्तों को ट्रैक्टर ट्राली लगाकर बंद कर दिया है। साथ ही, किसानों ने मंदिर में मौजूद बीजेपी नेताओं की गाड़ियों की हवा भी निकाल दी है। धीरे-धीरे अब दूसरे गांवों के लोग भी वहां जुटने लगे हैं। किसानों की मांग है, कि पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर हाथ जोड़कर माफी मांगे और कहें कि जब तक किसानों का आंदोलन जारी है, वो गांव में नहीं घुसेंगे।

ये नेता हैं मंदिर के अंदर

मंदिर में बंधक बनाए गए बीजेपी नेताओं में प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, संगठन मंत्री रविंद्र राजू, मेयर (महापौर) मनमोहन गोयल, जिला अध्यक्ष अजय बंसल, सतीश नांदल, बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामअवतार बाल्मीकि सहित रोहतक बीजेपी के कई नेता तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story