TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

VIDEO: पीएल पुनिया के सामने दलितों को भड़काया, गन चाहिए तो मिलेगी

By
Published on: 3 May 2016 7:11 PM IST
VIDEO: पीएल पुनिया के सामने दलितों को भड़काया, गन चाहिए तो मिलेगी
X

सहारनपुर: जनपद के गांव घड़कौली में हुए जातीय संघर्ष के बाद वहां का माहौल तनावपूर्ण है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जो इस माहौल को और बिगाड़ सकता है।

वीडियो में साफ दिखा रहा है राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग (एसटीएससी आयोग)के चेयरमैन पीएल पुनिया की मौजूदगी में एक युवक भड़काऊ बयान दे रहा है।

'गन' चाहिए तो मिलेगी

-इस वीडियो में युवक साफ-साफ कह रहा है, 'तमंचे हमारे घर पर बनता है। गन चाहिए तो मिल जाएगी।'

-युवक यहीं नहीं रुका उसने कई अन्य भड़काऊ बातें भी की हैं।

क्या है मामला?

-गागलहेड़ी थाना इलाके के गांव घड़कौली में पिछले कई दिनों से एक विवादित बोर्ड को लेकर दलितों और सवर्णों में तनातनी चल रही थी।

-इसी बीच शुक्रवार शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने गांव में लगी डॉ. अंबेडकर की मूर्ति पर कालिख पोत दी। जिसके बाद भड़का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया था।

-हिंसा में लाठी डंडों के साथ हथियारों का जमकर इस्तेमाल हुआ। दोनों ओर से एक-दूसरे पर पथराव किया गया, जिसमें थाना फतेहपुर के एक दरोगा और दूसरे पुलिसकर्मियों समेत दर्जनों लोग घायल हो गए।

हालात का जायजा लेने आए थे पुनिया

-दरअसल तीन दिन पूर्व हुए इस मामले की जांच के लिए एसटीएससी आयोग के चेयरमैन पीएल पुनिया सहारनपुर आए थे।

-उन्होंने गांव घड़कौली में दलितों और सवर्ण नेताओं से मुलाकात की थी।

-इस वीडियो में पीएल पुनिया के साथ एक युवक दिखाई दे रहा है, जो तन-मनधन के साथ 'गन' से मामले को निपटाने की बात कर रहा है।

पुनिया भी घिर सकते हैं विवादों में

-इस वीडियो के वायरल होने के बाद खुद पीएल पुनिया भी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं।

-फिलहाल पुलिस प्रशासन इस युवक का पता लगाने के प्रयास में जुटी है।

-यह युवक सहारनपुर से बाहर का बताया जाता है।



\

Next Story