TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

3 वाहनों में हुई टक्कर, HCL महिलाकर्मी समेत 2 की मौत, 6 बच्चे घायल

By
Published on: 5 May 2016 11:04 AM IST
3 वाहनों में हुई टक्कर, HCL महिलाकर्मी समेत 2 की मौत, 6 बच्चे घायल
X

नोएडाः सेक्टर 44 एमिटी स्कूल के पास दो बसों और एक ऑटो में टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस में बैठी दो एचसीएल महिला कर्मचारी और 6 बच्चे घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल प्रज्ञा और नबिता को हॉस्पिटल ले जाते समय प्रज्ञा की मौत हो गई जबकि नबिता आईसीयु में भर्ती हैं। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

अचानक ब्रेक लगने से हुआ हादसा

-सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रज्ञा और नवीता सेक्टर-126 स्थित आईटी कंपनी में जाने के लिए निकली थी।

-दोनों बोटेनिकल गार्डन के पास से कंपनी जाने के लिए ऑटो में बैठी।

-ऑटो चालक विनोद उन्हें लेकर सेक्टर-44 स्थित चौकी के सामने से जा रहा था।

यह भी पढ़ें...दो कारों में हुई भीषण टक्कर, सात की मौत, नौ हुए घायल

-इसी दौरान आगे जा रही मैरीगोल्ड स्कूल की बस चालक ने ब्रेक मारा।

-पीछे से आ रही एमिटी स्कूल की बस ने ऑटो में टक्कर मार दी।

-टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो आगे खड़ी स्कूल बस में जा घुसा।

-उसमें ऑटो चालक विनोद और इंजीनियर प्रज्ञा की मौत हो गई।

-वहीं नवीता गंभीर रूप से घायल हो गई।

परिजनों को दी गई सूचना

-सड़क हादसे का शिकार हुई प्रज्ञा मूलरूप से पटना की रहने वाली थी।

-वह यहां सेक्टर-126 स्थित आईटी कंपनी एचसीएल में नौकरी करती थी।

-फ्रेंड नवीता के साथ पीजी में रहती थी।इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी है।

-प्रज्ञा के परिजन पटना से नोएडा आने के लिए निकल चुके हैं।

यह भी पढ़ें...बेकाबू कार ने ले ली पूरे परिवार की जान, कोई नहीं बचा रोने वाला

आधा दर्जन बच्चे घायल

-दोनों बसों में स्कूली बच्चे थे।टक्कर के बाद बच्चों को भी चोटें आई हैं।

-आरोपी ड्राइवर टक्कर लगते ही स्कूल बस छोड़कर फरार हो गया।

-मौके पर पहुंची पुलिस ने सूचना देकर बच्चों को उनके स्कूल पहुंचाया।

-पुलिस ने दोनों बसों को कब्जे में ले लिया है।

-मैरीगोल्ड स्कूल के आधा दर्जन बच्चों को इलाज के बाद घर भेज दिया।



\

Next Story