×

अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में IS अफगान प्रमुख मारा गया

suman
Published on: 15 July 2017 10:08 AM IST
अमेरिकी सुरक्षा बलों  की कार्रवाई में  IS अफगान प्रमुख मारा गया
X

वाशिंगटन: अमेरिकी सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की अफगान इकाई का प्रमुख अबु सईद मारा गया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पेंटागन की प्रवक्ता डाना व्हाइट ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने 11 जुलाई को कुनार प्रांत में आईएस मुख्यालयों पर हवाई हमले किए जिसमें आईएस के अन्य सदस्य भी मारे गए।

आगे...

बयान के मुताबिक, हवाई हमला "आतंकवादी समूह की अफगानिस्तान में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना को विफल करने के उद्देश्य से किया गया था।" सैयद अफगानिस्तान में तीसरा आईएस प्रमुख था, जिसे अफगानिस्तान और अमेरिकी सुरक्षा बलों ने पिछले 12 महीनों में मार गिराया।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story