TRENDING TAGS :
सिद्धार्थ नाथ सिंह बोले- हर हाल में डॉक्टरों को सुधरना होगा, गलती की तो होंगे बर्खास्त
लखनऊ: यूपी के सरकारी डॉक्टरों ने ठान रखा है कि चाहे जो हो जाए, हम नहीं सुधरेंगे। हालिया मामला खुद केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने पकड़ा है। रायबरेली के दौरे पर जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची, तो वहां के अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्हें एक पर्ची मिली। सरकारी डॉक्टर ने यह सादी पर्ची दवा खरीदने के लिए मरीज को दिया था। पर्ची को मंत्री ने यूपी के स्वास्थ्य मंत्री को दे दिया।
सुधरेंगे नहीं तो नपेंगे डाक्टर
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि 'हर हाल में डॉक्टरों को सुधरना होगा। जो इस तरह की गलती करते पकड़े जाएंगे उन्हें बर्खास्त किया जाएगा। ये बात और है कि इसके लिए कोई मियाद तय नहीं की गई है।' साथ ही सरकार के प्रवक्ता और चिकित्सा मंत्री ने ऐलान किया है कि सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुधारने का ब्लूप्रिंट तैयार है बस एक्शन होना है।
ये भी पढ़ें ...इस शख्स ने स्मृति ईरानी की गाड़ी का पीछा करके पुलिस की शिकायत की, क्या है पूरा मामला
विधायक-कार्यकर्ता अपना आचरण सही रखें
आंध्र प्रदेश के विधायक के अयोध्या मामले में हेट स्पीच, बिजनौर के विधायक की अपने बेटे को बचाने में की गई दबंगई और बीजेपी विधायक अनिल सिंह के पुलिस को मुर्गा बनाने जैसे बयानों पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने साफ किया कि सरकार और मुख्यमंत्री ने यह कई बार साफ किया है कि विधायक, जनता के प्रतिनधि और यहां तक कि बीजेपी कार्यकर्ता भी अपना आचरण सुधारें और संयमित रखें। बता दें कि सिद्धार्थ नाथ सिंह आंध्र प्रदेश के प्रभारी भी हैं।
आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने ...
किसी को पलायन की जरूरत नहीं
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पलायन की घटनाओं के सवाल का जवाब देते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, कि 'यूपी सरकार के रहते किसी को पलायन की जरूरत नहीं। कोई जबरदस्ती पलायन करा रहा है तो सरकार उससे निपटेगी।'
नहीं चलेगा अपराधिक सिंडीकेट
आपराधिक सिंडीकेट के मामले में सरकार ने साफ कर दिया है, कि चाहे शराब हो, शिक्षा, दवा की खरीद या फिर किसी भी क्षेत्र में पहुंचवाद के लिए कोई जगह नहीं। चाहे जो क्षेत्र हो क्रोनी कैपिटलिज्म को जगह नहीं दी जाएगी।
निजी स्कूलों की फीस के लिए बनेगी नीति
यूपी में चल रहे प्राइवेट स्कूलों पर भी योगी सरकार नकेल कसेगी। मनमानी फीस के लिए अब सरकार एक नीति बनाने जा रही है। इस नीति से मनमानी फीस पर लगाम लगाई जाएगी।