×

U'KHAND: भारी बारिश से कई इलाकों का संपर्क टूटा, गंगोत्री हाईवे बहा

By
Published on: 2 July 2016 12:34 PM GMT
UKHAND: भारी बारिश से कई इलाकों का संपर्क टूटा, गंगोत्री हाईवे बहा
X

देहरादून: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि किसी के हताहत की सूचना नहीं है।

बद्रीनाथ हाईवे बंद

-दूसरी तरफ, बद्रीनाथ हाईवे तेज बहाव के साथ मलबा आने से बंद हो गया है।

-वहीं गंगोत्री हाईवे 50 मीटर बह गया।

-केदारनाथ और यमुनोत्री मार्ग फिलहाल सूचारू है।

-मौसम विभाग ने देहरादून सहित सात जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

एसडीआरएफ-असम रेजीमेंट राहत कार्य में जुटे

-पिथौरागढ़ और चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सेना और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव अभियान में जुटी है।

-पिथौरागढ़ के बस्तड़ी में एसडीआरएफ और असम रेजीमेंट के जवान मलबा हटा रहे हैं।

-उधमसिंह नगर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

-ज्ञात हो कि चमोली और पिथौरागढ़ में अब तक 18 शव बरामद किए गए हैं जबकि 39 लापता हैं।

अगले 48 घंटे हैं कठिन

-मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, पौड़ी, हरिद्वार और टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना है।

-हालांकि देहरादून को इस प्रकार की चेतावनी से बाहर रखा गया है।

इन रास्तों का है बुरा हाल

-कोटद्वार में शुक्रवार देर रात से तेज बारिश हो रही है।

-यहां का एनएच मलबा आने के कारण बंद हो गया था, जिसे शनिवार सुबह खोला गया।

-वहीं, दुगड्डा-धूमाकोट मार्ग, धूमाकोट-रामनगर मार्ग, नालीखाल-पोखरी मार्ग अब भी बंद हैं।

-बारिश से उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद हैं।

-गंगोत्री हाईवे नेताला, गणेश पुर, लाटा, मल्ला में बंद हैं।

-यमुनोत्री मार्ग पाली गाड़ व हनुमान चट्टी में बंद हैं।

-गंगोत्री हाईवे पर लाटा के पास गदेरे (बरसाती नाला) से एक ढाबा बह गया।

-टिहरी चंबा-ऋषिकेश सड़क बेमुंड़ा के पास मलबा आने से बंद।

-बीआरओ एवं स्थानीय प्रशासन मार्ग को खोलने में जुटा हुआ है।

-वहीं, घनसाली के घुत्तु बाजार में भी बीती रात तेज बारिश से बाजार में पानी भर गया।

प्रशासन ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। चम्पावत जिले के टनकपुर में किरोड़ा नाले ने भयंकर रूप ले लिया है। पूर्णागिरि रोड पर आवाजाही ठप हो गई है। शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से शारदा घाट को खाली कराया जा रहा है।

Next Story