×

सिंहस्थ महाकुंभ में तेज आंधी-बारिश से तबाही, 6 लोगों की मौत, कई घायल

By
Published on: 5 May 2016 6:35 PM IST
सिंहस्थ महाकुंभ में तेज आंधी-बारिश से तबाही, 6 लोगों की मौत, कई घायल
X

उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे चल रहे सिंहस्थ महाकुंभ में गुरुवार शाम अचानक शुरू हुई तेज आंधी-बारिश ने पूरे सिंहस्थ मेला क्षेत्र को अस्त व्यस्त कर दिया है। एक घंटे से ज्यादा वक्त तक हुई बारिश से हर जगह कीचड़ फैल गया है।

ujjain-mahakumbh-2016

बारिश की वजह से 6 श्रद्धालुओं की मौत (यह आंकड़ा घट-बढ़ भी सकता है) हो चुकी है और कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। इस बारिश की वजह से कई जगह साधु-संतों के पंडालों को नुकसान भी पहुंचा है।

फिलहाल बारिश रूक चुकी है और स्थिति काबू में है।

ujjain-rainfall

यह भी पढ़ें ... उज्जैन महाकुंभ में संत कर सकते हैं राम मंदिर निर्माण की तारीख का एलान

बता दें, कि शुक्रवार को सिंहस्थ के पर्व स्नान के लिए करीब 25 लाख लोगों के आने के आसार हैं।

भीषण आधी-तूफ़ान से सिंहस्थ मेले में गिरे कई पंडाल

-अचानक शुरू हुई मूसलाधार बारिश से उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ के सारे इंतजाम गड़बड़ा गए हैं।

-तूफान की वजह से सिंहस्थ मेले में लगे कई पंडाल गिर गए।

ujjain-mahakumbh

-अचानक पंडाल गिरने से उसके चपेट में कई लोग आ गए।

-इस बारिश की वजह से प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है।

ujjain-madhya-pradesh

हालात पर काबू पाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी

-मेला प्रशासन ने दावा किया है कि मेले के हालात को बेहतर बनने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।

-स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य कर दिया जाएगा।

simhastha-mahakumbh-2016

-बारिश से महाकुंभ मेला क्षेत्र में बने शिविरों में पानी भर गया। कई शिविर गिर गए।

-बारिश के कारण एहतियात के तौर पर मेला क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई।

vehicle-in-ujjain

फंसी रही गाड़ियां

-तेज बारिश के चलते जल भराव हो गया।

-कीचड होने के कारण गाड़ियां मिटटी में फंस गईं , जिससे जगह-जगह लोग गाड़ियों को धक्का देते नजर आए।

ujjain-2016

सांस्कृतिक मंच टूट गए

-तेज आंधी के साथ आई बारिश से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए कई मंच टूट गए।

-मंच टूटने कारण कार्यक्रम आगामी कुछ दिन तक बाधित रहेगा।mahakumbh

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

pm-modi-tweet



Next Story