×

अब ब्रज की तंग गलियों में भी पहुचेंगी हेमा मालिनी, ले ली है नैनो कार

Admin
Published on: 8 March 2016 2:00 PM IST
अब ब्रज की तंग गलियों में भी पहुचेंगी हेमा मालिनी, ले ली है नैनो कार
X

मथुराः मुंबई की सड़कों पर मर्सिडीज और बीएमडब्‍ल्‍यू से सैर करने वाली बाॅलीवुड की ड्रीम गर्ल और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी अब नैनो कार से चलेंगी। उन्होंने नौनो कार खरीदी है जिसकी ट्विटर पर फोटो डाली हैं। हेमा ने ट्वीट किया है कि यह कार उन्होंने वृंदावन की तंग सड़कों पर चलाने के लिए खरीदी है। वे इसे खुद ड्राइव करेंगी।

सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने कहा-

-ब्रज की तंग सड़कों में भीड़ के चलते बड़ी गाड़ी से परेशानी आती थी।

-जन समस्याओं को जानने के लिए वहां तक पहुंचने में मुश्किल होती थी।

-नैनो कार के जरिए छोटी-छोटी गलियों मुहल्लों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा।मंदिर में कराई पूजा

-हेमा ने नैनों खरीदकर गरुण गोविंग मंदिर में पूजा कराई

-इस दौरान उनके भाई कनन चक्रवर्ती और भाभी प्रभ चक्रवर्ती भी मौजूद थीं।

हेमा ने किया ट्वीट-



Admin

Admin

Next Story