×

हिंदू पलायन पर प्रमोद कृष्णम बोले- UP सरकार सुधारे कानून-व्यवस्था

Rishi
Published on: 5 July 2016 3:44 AM IST
हिंदू पलायन पर प्रमोद कृष्णम बोले- UP सरकार सुधारे कानून-व्यवस्था
X

मेरठः कल्कि पीठाधीश्वर और कैराना से हिंदू परिवारों के पलायन की जांच करने वाली टीम के सदस्य रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोमवार को सपा सरकार को ही घेरते हुए कहा कि यूपी में कानून और व्यवस्था की हालत खराब है। उन्होंने कहा कि रंगदारी मांगे जाने और हत्याओं की वजह से ही कैराना से लोगों का पलायन हुआ है।

यह भी पढ़ें...राज्यपाल से मिला संतों का दल, सौंपी कैराना मामले की जांच रिपोर्ट

क्या बोले प्रमोद कृष्णम?

-यूपी सरकार को कानून और व्यवस्था की हालत सुधारनी चाहिए।

-खराब कानून-व्यवस्था की वजह से कैराना से लोगों ने पलायन किया।

-कैराना से हिंदू ही नहीं, मुस्लिमों ने भी पलायन किया है।

-हमें भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई, शायद वे भूल गए कि हम ईश्वर को मानते हैं।

यह भी पढ़ें...कैराना पलायनः CBI जांच चाहती है BJP, मौर्य बोले- किसी पर भरोसा नहीं

अपराधियों के खौफ को बताया वजह

-प्रमोद कृष्णम के मुताबिक कैराना से पलायन सांप्रदायिक नहीं है।

-अपराधियों के कई गैंग कैराना और आसपास के इलाकों में सक्रिय।

-इन्हीं गैंग्स के डर से लोगों ने पलायन किया।

-पलायन के बारे में ईमानदारी से यूपी सरकार को सौंपी है रिपोर्ट।

-फिरौती और हत्याओं की वजह से लोग पलायन करने पर मजबूर हुए।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story