हिंदू पलायनः VHP बोली- आगरा से 354 भागे, संतों ने बताया साजिश

Rishi
Published on: 23 Jun 2016 8:16 PM GMT
हिंदू पलायनः VHP बोली- आगरा से 354 भागे, संतों ने बताया साजिश
X

लखनऊ/आगराः हिंदू परिवारों के पलायन का मुद्दा गुरुवार को और गरमाया। एक तरफ कैराना और कांधला में जांच करने गई संतों की टीम ने सीएम अखिलेश यादव को गोपनीय रिपोर्ट सौंपते हुए कहा कि यूपी में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की खतरनाक साजिश रची गई। वहीं, आगरा में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने पलायन करने वाले 354 परिवारों की लिस्ट डीएम पंकज कुमार को सौंपी और दावा किया कि ये सब एक खास समुदाय के डर से भाग गए हैं। डीएम ने लिस्ट की जांच कराने की बात कही है।

कैराना गए संतों की टीम ने क्या कहा?

-संतों की टीम के अध्यक्ष प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कैराना के जरिए यूपी की फिजा खराब करने की साजिश थी।

-उन्होंने कहा कि गोपनीय रिपोर्ट पर सीएम को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

-कृष्णम ने कहा कि कैराना और कांधला में सभी तबके के लोगों से टीम ने बातचीत कर रिपोर्ट तैयार की है।

-संतों की टीम से जांच कराने का एलान कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने 17 जून को की थी।

-टीम में प्रमोद कृष्णम, हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज और देवानंद गिरी शामिल थे।

यह भी पढ़ें...सपा के भेजे संतों ने कहा- हां, कैराना में गुंडागर्दी से लोग डरे हुए

आगरा में वीएचपी ने क्या दावा किया?

-वीएचपी ने आगरा के खातिपाड़ा, लोहामंडी, मंटोला, बाग नानकपुर और ईदगाह समेत 9 इलाकों में सर्वे का दावा किया है।

-हिंदूवादी संगठन का दावा है कि सिर्फ हिंदू परिवारों ने पलायन किया है।

-संगठन के मुताबिक पहले मुस्लिमों ने हिंदुओं से ज्यादा कीमत पर मकान खरीदे, बाद में दूसरों को परेशान करना शुरू किया।

यह भी पढ़ें...कैराना पलायनः CBI जांच चाहती है BJP, मौर्य बोले- किसी पर भरोसा नहीं

कहां से कितनों के पलायन का दावा?

-वीएचपी की लिस्ट के मुताबिक चमचम गली, गुदड़ी मंसूर खान से 19 परिवारों ने पलायन किया।

-कटरा खानखाना से 7, तोपखाना छोटा गालिबपुर से 24, खातिपाड़ा से 15 परिवारों के पलायन का दावा।

-पातीराम गली, कोरीपाड़ा, चिल्लीपाड़ा और कोल्हाई से 47, जटपुरा से 51 परिवारों का पलायन।

-बिल्लौचपुरा से 143 और मंटोला से 18 हिंदू परिवारों के पलायन का भी दावा।

यह भी पढ़ें...VHP ने कहा- वेस्ट UP में बसे कई छोटे पाकिस्तान, भाग रहे हैं हिंदू

अल्पसंख्यक कांग्रेस नेता ने क्या कहा?

-कांग्रेस अल्पसंख्यक सभा के उपाध्यक्ष हाजी जमीलुद्दीन कुरैशी ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया।

-पलायन अगर हुआ भी है तो बेहतर रोजगार की तलाश या अच्छे जीवनयापन की वजह से हुआ।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story