×

फिर गरमाने लगा लव जेहाद का मुद्दा, छात्रों को जागरूक करेगा HJM

Rishi
Published on: 27 May 2016 4:07 AM IST
फिर गरमाने लगा लव जेहाद का मुद्दा, छात्रों को जागरूक करेगा HJM
X

आगराः काफी वक्त से ठंडा पड़ा लव जेहाद का मुद्दा फिर गरमाता दिख रहा है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के सहयोगी संगठन हिंदू जागरण मंच (एचजेएम) ने स्कूली बच्चों को इस मुद्दे पर जागरूक करने का एलान किया है। साथ ही संगठन समान नागरिक संहिता लागू करने की भी मांग जोर-शोर से उठाने वाला है।

लव जेहाद का मुद्दा गरमाने की तैयारी

-एचजेएम के प्रदेश उपाध्यक्ष अज्जू चौहान ने दिया है बयान।

-स्कूलों में कार्यशाला कर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने की तैयारी।

-10वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों को बताएंगे लव जेहाद का मतलब।

-पार्कों के गेटकीपर, रेस्तरां के वेटरों को भी लव जेहाद के बारे में बताएंगे।

-लव जेहाद रोकने के लिए हेल्पलाइन भी शुरू करेगा संगठन।

संगठन ने और क्या कहा?

-समान नागरिक संहिता के लिए 30 और 31 मई को पूरे यूपी में रैली निकालेंगे।

-मुस्लिमों की आबादी तेजी से बढ़ने की बात कही।

-मुस्लिमों में देशभक्ति की भावना विकसित करने की करेंगे कोशिश।

-मुस्लिमों को आरक्षण का वादा चुनावी लॉलीपॉप करार दिया।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story