×

कांधला से हिंदू नेता का पलायन, कहा- सपा नेताओं, पुलिस के डर से भागा

Rishi
Published on: 6 July 2016 8:11 PM GMT
कांधला से हिंदू नेता का पलायन, कहा- सपा नेताओं, पुलिस के डर से भागा
X

मेरठः शामली जिले के कैराना और कांधला से हिंदू परिवारों के पलायन का मसला अभी शांत नहीं हो सका था कि एक ब्राह्मण नेता ने कांधला से पलायन कर मेरठ में शरण ली है। ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष पांडेय का आरोप है कि सपा के नेताओं और पुलिस के उत्पीड़न की वजह से वह कांधला छोड़ने को मजबूर हुए हैं। अपनी व्यथा बताते हुए वह कई बार फूट-फूटकर रो पड़े।

सपा नेताओं पर लगाया आरोप

-आशुतोष कांधला के रायजादगान मोहल्ले में रहते थे।

-उनके मुताबिक चेयरमैन हाजी बबला उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।

-हाजी बबला कसाई है और उसके यहां गाय काटी जाती है।

-ब्राह्मण युवजन सभा ने इसका विरोध किया और थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

-बबला के साथ सपा का जिलाध्यक्ष और उसका भाई जावेद सहयोग करता है।

पुलिस पर भी आरोप

-हाजी बबला और जावेद के दबाव में पुलिस ने आशुतोष पर 147 मुकदमे दर्ज किए।

-आशुतोष के मुताबिक ये लोग लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

-हाजी बबला पर वाट्स एप पर गंदी गालियां देने का भी आरोप लगाया।

-वाट्स एप पर आरोपियों ने धमकी दी कि कांधला से पाकिस्तान तक बहुत बड़ी टीम है।

-आशुतोष ने ये आरोप भी लगाया कि ये सभी मंत्री आजम खान के इशारे पर काम करते हैं।

आशुतोष पर चलाई गई थी गोली

-बीती 18 जून को आशुतोष पर गोली चलाई गई थी, कांधला थाने में तहरीर दी, लेकिन तहरीर बदल दी गई।

-आशुतोष के मुताबिक कांधला से अब तक 64 हिंदू परिवारों ने धमकी की वजह से पलायन किया है।

-उन्होंने कांधला में सांप्रदायिक माहौल खराब होने की बात कही और उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

-आईजी, डीआईजी को दिए ज्ञापन में दूसरे जिले की पुलिस से जांच कराने की मांग की है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story