×

डॉ. अयूब खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आदित्यनाथ को बताया था आतंकवादी

By
Published on: 26 July 2016 1:57 PM
डॉ. अयूब खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आदित्यनाथ को बताया था आतंकवादी
X

गोरखपुर: निषाद एकता परिषद द्वारा आयोजित रैली को संबोधित करते हुए पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एमएलए डॉ. अयूब खान ने बीजेपी एमपी महंत योगी आदित्यनाथ को आतंकवादी बताया था। डॉ. अयूब के इस बयान के बाद हिंदू युवा वाहिनी ने कैंट थाने में डॉ. अयूब खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने डॉ. अयूब खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 295, 500, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें ... पीस पार्टी के नेता का विवादित बयान- योगी आदित्यनाथ को कहा- आतंकवादी

डॉ. अयूब खान ने क्या कहा था ?

-डॉ. अयूब खान ने कहा था कि गोरखपुर में निषादों ने योगी आदित्यनाथ को वोट देकर एमपी बनाया।

-लेकिन योगी आदित्यनाथ ने इस वर्ग की चिंता नहीं की।

-आज भी धर्म के नाम पर मुसलमानों को आतंकवादी कहा जाता है।

-जबकि सच यह है कि यहीं पर एक आतंकवादी योगी आदित्यनाथ बैठे हैं।



Next Story