×

HM ने J&K में मारे गए लोगों के लिए जताया शोक, नहीं मनाया B’DAY

By
Published on: 10 July 2016 4:18 PM IST
HM ने J&K में मारे गए लोगों के लिए जताया शोक, नहीं मनाया B’DAY
X

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद हिंसा फैल गई, जिसका असर हर साल होने वाली अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ा है। गृह मंत्री ने कश्मीर में फैली हिंसा को देखते हुए अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। गृह मंत्रालय ने बताया कि अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है। आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह का बर्थडे है, उन्होंने कश्मीर हिंसा में मारे गए लोगों के लिए शोक जताया और अपना बर्थडे न मनाने का फैसला किया। राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से बात की और इस हालात से निपटने में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें...राजनाथ सिंह ने कश्मीर की जनता से की अपील, कहा- इस समय हों जाएं एकजुट

ये भी पढ़ें...राजनाथ सिंह हैं राजनीति के बेहतरीन तीरंदाज, तभी कहलाते दिग्गज सरताज



Next Story