×

बुक हुए सहारनपुर के सारे होटल, NRI अजय के बेटे का है ग्रैंड रिसेप्शन

Admin
Published on: 26 April 2016 9:58 AM IST
बुक हुए सहारनपुर के सारे होटल, NRI अजय के बेटे का है ग्रैंड रिसेप्शन
X

सहारनपुर: एनआरआई अजय गुप्ता के बेटे कमल गुप्ता की शादी भले ही तुर्की में हुई हो, लेकिन रिसेप्शन 28 को सहारनपुर में होगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सभी होटलों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। यहां के सारे बड़े होटल अगले चार दिन के लिए बुक रहेंगे। साथ ही देहरादून, हरिद्वार और रुड़की के भी कुछ होटलों को बुक किया गया है।

27 अप्रैल की सुबह अजय गुप्ता अपनी नई नवेली बहू और परिवार के साथ अपने पैतृक आवास पहुंच जाएंगे। ये लोग एक स्पेशल हेलिकॉप्टर से सहारनपुर पहुंचेंगे। इसके लिए देहरादून रोड पर अजय ने एक हेलिपैड भी बनवा रखा है। वहीं, इस ग्रैंड रिसेप्शन को अटैंड करने के लिए दूसरे मेहमान पहले फ्लाइट से दिल्ली आएंगे और फिर वहां से कार से यहां पहुंचेंगे। इस रिसेप्शन को अटैंड करने के लिए तुर्की और जोहान्सबर्ग से अजय गुप्ता के खास मेहमान और विदेश मंत्री आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें...इस ग्रैंड रिसेप्शन में गाएंगे हनी सिंह-मीका, सोनम कपूर करेंगी डांस

hotel-book

ये होटल हुए बुक

-थ्री स्टार एवं लग्जरी होटल, सहारनपुर

-होटल ओएसिस,दिल्ली रोड

-पंजाब होटल,जीपीओ रोड

-द ताज,कोर्ट रोड

-होटल रॉयल रेजीडेंसी

-स्काइलार्क, अंबाला रोड

-होटल क्लार्क इंटरनेशनल,देहरादून रोड

ये भी पढ़ें...तुर्की में शादी के बाद NRI अजय के बेटे का यूपी में होगा रिसेप्शन

होटल के मालिक ने क्या कहा ?

होटल रॉयल रेजीडेंसी के मालिक अनवार अहमद अंसारी ने बताया,''रिसेप्शन पंचकुला-अंबाला-देहरादून हाइवे पर सिल्वर कैसेल्स में होगा। उनका होटल इसी रास्ते पर है। सभी कमरे बुक हो चुके हैं।''

नीचे देखिए, रिसेप्शन की तैयारियों की कुछ और तस्वीरें...

009

006

002

00

0047

Admin

Admin

Next Story