TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्मृति ईरानी ने कहा-मां की गोद में राजनीति सीख रहे हैं राहुल गांधी

Newstrack
Published on: 5 March 2016 10:04 PM IST
स्मृति ईरानी ने कहा-मां की गोद में राजनीति सीख रहे हैं राहुल गांधी
X

मथुरा: शनिवार को हुए भाजयुमो के राष्ट्रीय अधिवेशन में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बाद एचआरडी मिनिस्टर स्मृति इरानी ने भी यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। स्मृति ने कहा कि भाजपा का युवा भारत को विश्वगुरु बनाना चाहता है। देश किसी भी कीमत पर अजमल गुरु और मकबूल भट्ट का समर्थन नहीं करेगा।

राहुल पर निशाना

-स्मृति ने कहा लेफ्ट और कांग्रेस के लोग बंगाल में युवा दलित लड़की तापसी मलिक को न्याय दिलाने के लिए क्यों नही जाते?

-राहुल गांधी मां की गोद में राजनीति सीख रहे हैं। राहुल युवा होने का प्रयास करते हैं।

'यूपीए की बंद योजनाएं एनडीए ने फिर से की शुरू'

-यूपीए सरकार ने सैनिकों को इग्नू की डिग्री देना बंद कर दिया था, बीजेपी सरकार ने ये डिग्री फिर से दिलाई।

-एनडीए सरकार ने सभी किताबें मोबाईल एप से उपलब्ध कराई हैं ।

'मोदी की योजनाओं को बूथ तक लाना मकसद'

-देश का युवा आज उठ खड़ा हुआ है। भाजयुमो का युवा देशभक्ति का जज्बा रखता है।

-भाजयुमो को मोदी की सर्व समाज सेवा योजनाएं हर बूथ तक ले जाना है।

-बूथ पर युवाओं को जनता की सेवा का व्रत लेना होगा।

-युवाओं का मार्गदर्शन अटल जी की पंक्ति रार नहीं ठानूंगा हार नहीं मानूंगा करती है।

'बीजेपी हमेशा राष्ट्रवादी'

-बीजेपी कार्यकर्ता हमेशा अपने कर्तव्यों से राष्ट्रवादी होने का प्रमाण देते रहेंगे।

-भारत में सैनिक के बेटे अपने पिता की मृत्यु पर भी खुद सेना के माध्यम से सेवा का व्रत लेते हैं ।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story