×

अडल्ट मैग्जीन 'प्लेबॉय' के संस्थापक ह्यूग हेफनर का निधन

By
Published on: 28 Sept 2017 10:24 AM IST
अडल्ट मैग्जीन प्लेबॉय के संस्थापक ह्यूग हेफनर का निधन
X

लॉस एंजेलिस: वयस्क पत्रिका 'प्लेबॉय' के संस्थापक 'ह्यूग हेफनर का बुधवार रात निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। सीएनएन ने 'प्लेबॉय' के हवाले से बताया कि हेफनर का बुधवार रात निधन हो गया।

यह भी पढ़ें: इस मैग्जीन के कवर पेज पर नजर आएंगी अनुष्का, फोटोशूट की तस्वीरों से नहीं हटेगी निगाहें

हेफनर ने 1953 में 600 डॉलर के साथ 'प्लेबॉय' शुरू की थी और जल्द ही इस पत्रिका को अरबों डॉलर के साम्राज्य के तौर पर खड़ा कर दिया था।

यह भी पढ़ें: ग्लैमर मैग्जीन पर प्रियंका चोपड़ा दिखाएंगी खूबसूरती का जलवा, करवाया है ऐसा बोल्ड फोटोशूट

1970 के दशक में जब यह पत्रिका अपने स्वर्णिम दौर में थी, उस समय 'प्लेबॉय' के टीवी शो, जैज फेस्टिवल और 'प्लेबॉय क्लब' हुआ करते थे, जहां कॉकटेल वेट्रेस नकली खरगोश के कान लगाए ग्राहकों को आकर्षित करती थीं।

हेफनर ने सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में कहा था, "मैं चाहूंगा कि मुझे ऐसे शख्स के तौर पर याद रखा जाए, जिसने सकारात्मक तरीके से दुनिया में बदलाव किया और समाज की यौैन भावना में बदलाव लेकर आया।"

उन्होंने कहा, "मैं एक बच्चा हूं जिसने सपना देखा और इसे साकार किया।"

-आईएएनएस



Next Story