TRENDING TAGS :
कलह जारीः अखिलेश बोले- अभी तलवार निकाली नहीं, कतरे चाचा के करीबी IAS के पर
लखनऊः एक अखबार में खुद की तुलना औरंगजेब से करने पर सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने तो औरंगजेब की तरह तलवार निकाली ही नहीं है। फिर भी चाचा शिवपाल यादव से उनकी रार अभी कम नहीं हुई है, इसके संकेत देर शाम 15 आईएएस अफसरों के तबादले में दिख गए। इन तबादलों में अखिलेश ने चाचा के पुराने पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों को बदल डाला। हालांकि, गायत्री प्रसाद प्रजापति के फिर मंत्री बनने की तैयारी होते ही उनके पास रहे भूतत्व और खनिकर्म विभाग में उनकी धमक का असर दिख गया।
चाचा शिवपाल के इन अफसरों को के कतरे पर
तबादलों में शिवपाल के पास रहे पीडब्ल्यूडी विभाग की प्रमुख सचिव और नोएडा अथॉरिटी में ओएसडी आराधना शुक्ला और सचिव अनुराग यादव पर गाज गिरी। आराधना को परिवहन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले आराधना को इसी विभाग में भेजा गया था, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया था और फिर उन्हें पीडब्ल्यूडी विभाग में ही बनाए रखा गया था। वहीं, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के भांजे अनुराग यादव को पीडब्ल्यूडी के सचिव पद से हटाकर खादी और ग्रामोद्योग जैसे महत्वहीन विभाग के सचिव पद पर भेजा गया है। अनुराग को भी सीएम के चाचा शिवपाल का पसंदीदा माना जाता है।
गायत्री के लौटने की छाप दिखी
ट्रांसफर में गायत्री प्रसाद प्रजापति के फिर मंत्रिमंडल में लौटने की छाप भी दिखाई दी। गायत्री को जब मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया गया था तो उनके भूतत्व और खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव पद से डॉ. गुरदीप सिंह को हटा दिया गया था। शुक्रवार को गुरदीप को वापस भूतत्व और खनिकर्म विभाग सौंप दिया गया। ऐसे में देखना ये होगा कि 26 सितंबर को फिर से मंत्री बनने जा रहे गायत्री प्रजापति को फिर अपना पुराना विभाग वापस मिलता है या नहीं।
इन अफसरों का भी तबादला
-सुधीर गर्ग को प्रमुख सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग तथा एमडी परिवहन निगम की जगह प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग।
-कुमार अरविंद सिंह देव को प्रमुख सचिव परिवहन की जगह प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद।
-प्रतीक्षारत मृत्युंजय कुमार नारायण को एमडी राज्य सड़क परिवहन निगम।
-नरेंद्र कुमार सिंह चौहान को विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक से विशेष सचिव स्टांप व पंजीयन।
-डॉ. सरोज कुमार को विशेष सचिव स्टांप एवं पंजीयन से विशेष सचिव आईटी व इलेक्ट्रॉनिक।
-शुभ्रा सक्सेना को विशेष सचिव उच्च शिक्षा से विशेष सचिव वित्त बनाया गया।
-वी. हेकाली डिमोमी को सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के वर्तमान पद के साथ निदेशक सामुदायिक परियोजना, ग्राम विकास, उप्र का अतिरिक्त प्रभार।
-राजेश कुमार अपर निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन एवं अपर अधिशासी, निदेशक सिफ्सा से मिशन निदेशक कौशल विकास।
-डॉ. हरिओम आयुक्त चकबंदी के प्रभार से मुक्त, सचिव संस्कृति व निदेशक संस्कृति रहेंगे।
-धीरज साहू आयुक्त व सचिव राजस्व परिषद के वर्तमान पद के साथ आयुक्त चकबंदी का अतिरिक्त प्रभार।
-कर्ण सिंह चौहान विशेष सचिव, कृषि उत्पादन से प्रबंध निदेशक पीसीएफ।
-डॉ. सुरेंद्र कुमार विशेष सचिव, राजस्व विभाग से उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण बनाए गए।