TRENDING TAGS :
IIT BHU के छात्र ने आग लगा कर तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, इलाज के दौरान मौत
आईआईटी कैम्पस के रामानुज छात्रावास में छात्र ने खुद को आग लगा ली। आग लगाने के बाद छात्र छात्रावास की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। घटना से पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया।
वाराणसी: आईआईटी बीएचयू के छात्र ने मंगलवार देर शाम हॉस्टल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। छलांग लगाने से पहले छात्र ने खुद को आग लगी ली थी। हालांकि, छात्र को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। आत्महत्या का कारण मृत छात्र का अवसादग्रस्त होना बताया जा रहा है ।
तीसरी मंजिल से छलांग
-आंध्रप्रदेश के नेनौर निवासी छात्र आईआईटी परिसर में डा रामानूजम छात्रावास के कमरा नंबर 99 में रहता था।
-मंगलवार देर शाम आईआईटी कैम्पस के रामानुज छात्रावास में छात्र ने खुद को आग लगा ली।
-आग लगाने के बाद छात्र छात्रावास की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया।
-आत्मदाह के प्रयास और उसके बाद चार मंजिल से छात्र के कूदने की खबर से पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया।
-छात्र माइनिंग सेकंड ईयर में पड़ रहा था।
-छात्र को विश्वविद्यालय प्रशासन और अन्य छात्रों की मदद से तत्काल कैंपस के सर सुंदर लाल अस्पताल ले जाया गया।
-इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद छात्र की मौत हो गई।
-सर सन्दरलाल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ओपी उपाध्याय ने बताया कि जब छात्र को इमरजेंसी में लाया गया तब वह जिंदा था।
-लेकिन उसके शरीर का ज्यादातर हिस्सा जल चुका था। डॉक्टरों की टीम ने उसे बचाने की भरसक कोशिस की लेकिन नाकाम रही।
प्रशासन चुप
-छात्र की पहचान राजू के रूप में हुई है। वह आंध्र प्रदेश का रहने वाला था।
-छात्रावास के एडमिनिस्ट्रेटिव वार्डेन आरके गौतम ने बताया कि छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
-घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हॉस्टल के कमरे को सील कर दिया है।
-छात्र की आत्महत्या के पीछे की वजह पर आईआईटी प्रशासन का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है।