TRENDING TAGS :
VIDEO: मरे हुए बच्चे में दिखे बजरंग बली, लोगों ने की पूजा, चढ़ाए पैसे
गोरखपुरः खोराबार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 में मृत जन्मा नवजात शिशु चर्चा का विषय बना हुआ है। दूर-दूर से लोग इस शिशु को हनुमान का रूप मानकर दर्शन करने आ रहे हैं। दर्शन करने के लिए महिला के घर पर काफी भीड़ जमा हो गई है। लोग अगरबत्ती जलाकर उसकी पूजा करने में जुट गए हैं। अब तक इस बच्चे पर हजारों का चढ़ावा चढ़ चुका है।
क्या है मामला ?
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह चार बजे गूंजा देवी नाम की महिला ने मृत शिशु को जन्म दिया।
-शिशु की आकृति को देख कर वहां मौजूद लोग उसे कुदरत का करिश्मा मानकर पूजा पाठ करने लगे।
-बच्चे की आकृति में हनुमान जी का रूप नजर आ रहा था।
-कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह फैल गई।
-दर्शन के लिए दूर-दूर से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।
-मृत शिशु को हनुमान का रूप मान कर पूजा-पाठ करने लगे।
बच्चे की मां ने क्या कहा ?
-गूंजा ने बताया कि दर्द शुरू होते ही परिजन उसे स्वास्थ्य केंद्र खोराबार ले गए
- वहां उसने एक मृत बच्चे का जन्म दिया।
-बच्चे में वहां मौजूद सभी को बजरंग बली की तस्वीर दिखाई दी।
-उसे देखते ही सबसे पूजा-अर्चना करना शुरू कर दिया।
-गूंजा के पहले से दो बच्चे हैं।
-एक बड़ी लड़की और एक पांच साल का लड़का है।