TRENDING TAGS :
इमरान ने आरिफ को देश के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरिफ अल्वी को देश के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। यह जानकारी पाकिस्तान के भावी सूचना मंत्री फवाद अहमद खान दी।
इमरान खान ने शनिवार को इस बावत घोषणा की। इमरान खान सत्ताधारी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के अध्यक्ष भी हैं।
ये भी देखें :सिद्धू के पाक सेना प्रमुख को गले लगाने पर बवाल, बीजेपी का आरोप- कांग्रेस का हाथ ISI एजेंटों के साथ
पाकिस्तान में चार सितंबर हो राष्ट्रपति चुनाव होगा, जिसमें वर्तमान राष्ट्रपति ममनून हुसैन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनके परवर्ती का चयन किया जाएगा।
पाकिस्तान में राष्ट्रपति का निर्वाचन नेशनल असेंबली यानी पाकिस्तानी संसद के निम्न सदन सीनेट और चार प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्य करते हैं।
ये भी देखें : इमरान से मिलने वाले पहले विदेशी होंगे पोम्पियो, करेंगे इस्लामाबाद का दौरा
वरिष्ठ राजनेता आरिफ अल्वी वर्तमान में नेशनल असेंबली के सदस्य हैं और उनको इमरान खान का विश्वस्त माना जाता है।
वह पीटीआई के संस्थापक सदस्य हैं। अल्वी 2006 से लेकर 2013 तक पार्टी के महासचिव थे।