TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कालेधन की तलाश में खुद जुटे PM मोदी, 6 जून को पहुंचेंगे स्विटजरलैंड

Rishi
Published on: 29 May 2016 6:05 AM IST
कालेधन की तलाश में खुद जुटे PM मोदी, 6 जून को पहुंचेंगे स्विटजरलैंड
X

नई दिल्लीः सरकार के दो साल के कार्यकाल में कालेधन के मुद्दे पर सरकारी एजेंसियों और वित्त मंत्रालय के कदमों का फायदा न होते देखकर पीएम नरेंद्र मोदी अब इस काम में खुद जुटने जा रहे हैं। इसी कड़ी में वह अगले महीने अमेरिका जाते वक्त 6 जून को कालेधन का स्वर्ग कहे जाने वाले स्विटजरलैंड का भी दौरा करेंगे। बता दें कि विपक्ष हमेशा कालेधन के खुलासे के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरता है।

स्विटजरलैंड में मोदी का प्रोग्राम क्या?

-स्विटजरलैंड की राजधानी बर्न के राष्ट्रपति जोहान श्नाइडर अमान से बातचीत करेंगे।

-इस साल की शुरुआत में जोहान से वॉशिंगटन में भी मिले थे मोदी।

-कर आधारित मुद्दों पर आपसी जानकारी का समझौता कर सकते हैं।

-कालेधन के बारे में इससे जानने में आसानी होगी।

कालेधन पर और क्या उठाए जा रहे हैं कदम?

-आयकर विभाग, सीबीडीटी और वित्त मंत्रालय स्विटजरलैंड से संपर्क में हैं।

-स्विटजरलैंड सरकार के बड़े अफसर दिल्ली आने वाले हैं।

-स्विटजरलैंड के राजदूत लिनस वॉन कैसलमूर ने कहा था कि भारत से समझौता होगा।

अभी तक कालेधन के बारे में कितना पता चला?

-स्विटजरलैंड ने अभी तक कालाधन रखने वाले 7 लोगों के नामों का खुलासा किया है।

-मोदी सरकार ने 600 से ज्यादा खातों के बारे में जानकारी मांगी है।

और किन देशों की यात्रा पर जाएंगे मोदी?

-4 जून को पीएम अफगानिस्तान का दौरा करेंगे। वहां हेरात प्रांत में वह एक बांध का उद्घाटन करेंगे।

-5 जून को मोदी कतर के दौरे पर होंगे। वहां से स्विटजरलैंड जाएंगे।

-7 और 8 जून को मोदी का अमेरिका दौरा है।

-9 जून को मोदी मेक्सिको के दौरे पर होंगे।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story