TRENDING TAGS :
इमरजेंसी वार्ड से मरीज को निकाला बाहर, अस्पताल में तंत्र-मंत्र का खेल
गोरखपुर: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में बुधवार को हैरान करने वाला नजारा दिखा। इमरजेंसी वार्ड के बाहर तंत्र-मंत्र और भूत-प्रेत का शोर था। वार्ड में भर्ती मरीज को बाहर लाकर उसकी जिंदगी से खिलवाड़ किया गया। डॉक्टर और नर्स सभी तमाशा देखते रहे।
गंभीर है हालत
-चिलुआताल थाना के अहिरौली गांव का रहने वाला रामभरोस डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है।
-वह 21 तारीख से तेज बुखार से पीड़ित था। हालत बिगड़ने पर इमरजेंसी वार्ड के बेड नंबर 13 पर एडिमिट किया गया।
इमरजेंसी वार्ड से निकालकर मरीज की जान से किया गया खिलवाड़, सब देखते रहे तमाशा
सब देखते रहे तमाशा
-तबीयत में सुधार नहीं होने पर रामभरोस की मां सरस्वती देवी हॉस्पिटल में झाड़ फूंक करने वाली महिला (सोखा) को ले आई।
-मरीज को डिस्चार्ज किए बिना वार्ड से बाहर लाया गया।
-इसके बाद करीब दो घंटे तक तंत्र-मंत्र का तमाशा चलता रहा।