TRENDING TAGS :
शाहरुख खान को मिली इनकम टैक्स की नोटिस, विदेशी निवेश की दें जानकारी
मुंबई: मोदी सरकार की ब्लैक मनी विरोधी मुहिम में बॉलीवुड किंग शाहरुख आ गए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शाहरुख खान को नोटिस भेजकर विदेशों में उनके निवेश को लेकर जानकारी मांगी है। एक खबर के मुताबिक शाहरुख खान से बरमूडा, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड और दुबई जैसे देशों में निवेश का ब्योरा मांगा गया है। सिंगापुर के जरिए इसी तरह के निवेश करनेवाले कुछ दूसरे कारोबारियों को भी ऐसे ही नोटिस भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें... राजस्थान हाइकोर्ट ने दी सलमान को बड़ी राहत, काला हिरण केस में किया बरी
-इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को शाहरुख की विदेशी संपत्तियों के बारे में मिली जानकारियों में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह रकम ब्लैक मनी है या नहीं।
-यह नोटिस इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन-131 के तहत भेजा गया है।
-यह एक्ट टैक्स अधिकारियों को जांच का अधिकार देता है।
-अघोषित आय के खुलासे के लिए 30 सितंबर तक मोहलत
-मोदी सरकार ने विदेशों में ब्लैक मनी रखने वालों को 30 सितंबर तक की मोहलत दी है।
-अपने वादे को जल्द पूरा करने के लिए मोदी सरकार अमीर भारतीयों की पड़ताल में जुटी है।