×

UP: तुलस्यानी ग्रुप समेत 4 बिल्डरों के यहां इनकम टैक्स छापे, मिली नकदी

By
Published on: 17 Nov 2016 2:38 AM IST
UP: तुलस्यानी ग्रुप समेत 4 बिल्डरों के यहां इनकम टैक्स छापे, मिली नकदी
X

लखनऊ/नोएडाः रियल एस्टेट कंपनी तुलस्यानी ग्रुप के 22 ठिकानों समेत 4 बिल्डरों के यहां बुधवार को इनकम टैक्स ने छापा मारा। छापों में भारी मात्रा में ब्लैकमनी बरामद होने की खबर है। इनकम टैक्स अफसरों ने तुलस्यानी के कई लॉकर सील किए हैं। फर्जी नामों से शेयर और बेनामी कंपनियों के बारे में भी पता चला है। छापा ग्रुप के दोनों प्रमोटर महेश और नरेश तुलस्यानी के ठिकानों पर पड़े। वहीं, नोएडा में आम्रपाली ग्रुप, एआईएमएस और इन्वेस्टर क्लीनिक बिल्डर्स के यहां छापे में ब्लैकमनी बरामदगी की बात सामने आ रही है।

कहां पड़े छापे?

इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में आठ, दिल्ली में सात, इलाहाबाद में छह और मेरठ में तुलस्यानी ग्रुप के प्रमोटरों के एक ठिकाने पर छापेमारी की गई। बुधवार सुबह 6 बजे से विभाग के 100 से ज्यादा अफसरों ने एक साथ छापे की कार्रवाई शुरू की थी। छापे देर रात तक चलते रहे। नोटबंदी के बाद यूपी में इनकम टैक्स की अब तक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई है।

लखनऊ में कहां पड़े छापे?

तुलस्यानी के लखनऊ में गोमतीनगर के विभूतिखंड, विश्वासखंड, जॉपलिंग रोड, सुलतानपुर रोड, न्यू बेरी रोड, एनबीआरआई के पास एक अपार्टमेंट और सरोजनी नायडू मार्ग के ठिकाने पर छापे डाले गए। जमीनों, संपत्ति और कैश से संबंधित दस्तावेज और बड़ी संख्या में करेंसी जब्त होने की जानकारी सूत्रों ने दी है। बताया जा रहा है कि ग्रुप ने बड़ी मात्रा में ब्लैकमनी को रियल एस्टेट में निवेश किया है। कंपनी के प्रोजेक्टों और उनमें लगे पैसों की भी जांच हो रही है।

इलाहाबाद में कहां पड़े छापे?

इलाहाबाद में भी तुलस्यानी ग्रुप के अलोपीबाग स्थित आवास, सिविल लाइंस के तुलस्यान प्लाजा, अजय इंटनेशनल होटल के सामने तुलस्यान कंस्ट्रक्शन, बालसन चौराहे के न्यू तिलक केमिस्ट समेत छह ठिकानों पर छापे मारने इनकम टैक्स अफसरों की टीम पहुंची थी।

क्यों पड़े छापे?

इनकम टैक्स विभाग को पता चला था कि तुलस्यानी ग्रुप के पास अघोषित अकूत संपत्ति है। आयकर घोषणा स्कीम (आईडीएस) में ग्रुप ने इसे जाहिर नहीं किया था।

नोएडा में कहां पड़े छापे?

नोएडा में इनकम टैक्स ने आम्रपाली ग्रुप, एआईएमएस और इन्वेस्टर क्लीनिक के प्रमोटरों के घरों और दफ्तरों पर छापे मारे। सुबह से देर रात तक छापों की कार्रवाई जारी रही। सूत्रों के अनुसार बिल्डरों के यहां से बड़ी संख्या में 500 और 1000 के बंद हो चुके नोट बरामद किए गए। इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों का कहना है कि बिल्डरों ने नोटबंदी के बाद ब्लैकमनी लेकर संपत्ति बेची। वहीं, आम्रपाली के कार्यकारी निदेशक शिवप्रिय ने कहा कि ये रुटीन जांच थी। वहीं, इन्वेस्टर क्लीनिक के मालिक हनी कात्याल के मुताबिक इनकम टैक्स वालों ने दस्तावेज जांचे।



Next Story