×

मोहाली टेस्ट : भारत की स्थिति मजबूत , इंग्लैंड ने 8 विकेट गंवाकर 268 रन बनाए

5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अभी 1-0 से आगे हैं। दूसरे टेस्ट मैच में विराट की टीम ने विशाखापट्टनम में 246 रन से जीत हासिल की थी। दोनों देशों के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रा रहा था।

By
Published on: 26 Nov 2016 10:04 AM IST
मोहाली टेस्ट : भारत की स्थिति मजबूत , इंग्लैंड ने 8 विकेट  गंवाकर 268 रन बनाए
X

ind-vs-eng-01

मोहाली: भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारत को शुरुआती सफलता प्राप्त हुई। शानिवार को इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पीसीए स्टेडियम पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (89 रन, 177 गेंद, 6 चौके) ने उम्दा पारी खेली। लेकिन इंग्लैंड को पहले दिन ही मायुसी हासिल हुई । इंग्लैंड ने पहले दिन 90 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 268 रन बनाए है। भारत ने हमीद, कुक, अली , रूट , स्टोक्स , अली , वोक्स और बटलर के विकेट लिए। इंग्लैंड की बाग डोर अब आदिल रशीद और गैरेथ बैटी हाथ में है ।

भारत को मिली जोरदार सफलता

-इंग्लैंड का पहला विकेट 32 रन के स्कोर पर गिरा। यूटी यादव ने हमीद को रहाणे के हाथों कैच आउट करा दिया। हमीद ने 9 रन बनाए।

-51 रन पर दूसरा विकेट रूट का गिरा। रूट को जे यादव ने एलबीडब्ल्यू किया। उन्होंने 15 रन बनाए।

-इंग्लैंड को तीसरा झटका कुक के रूप में लगा। 51 के स्कोर पर ही कुक को अश्विन ने पटेल के हाथों कैच आउट कराया। कुक ने 27 रन बनाए।

-इसके बाद मोईन अली को भी मोहम्मद शमी ने मुरली के हाथों कैच करा दिया। अली ने 16 रन बनाए।

-पांचवें विकेट के रूप में स्टोक्स 29 रन बना कर जडेजा की गेद पर पटेल के हाथों लपके गए।

-जेसी बटलर ने 43 रन का स्कोर बनाया। उन्हें जडेजा की गेद पर कोहली ने लपका। छठा विकेट 213 रन पर गिरा।

-पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शनिवार को मोहाली में शुरू हुआ।

-इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है । इंग्लैंड की पारी की शुरुआत हसीब और कुक ने की थी।

-केके नायर को राहुल की जगह टेस्ट टीम में मौका मिला है।

-5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अभी 1-0 से आगे हैं।

-दूसरे टेस्ट मैच में विराट की टीम ने विशाखापट्टनम में 246 रन से जीत हासिल की थी।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

मोहाली टेस्ट: इंग्लैंड के 80 रन पर 3 विकेट, टॉस जीत कर लिया है बल्लेबाजी का फैसला

मोहाली टेस्ट: इंग्लैंड के 80 रन पर 3 विकेट, टॉस जीत कर लिया है बल्लेबाजी का फैसला

मोहाली टेस्ट: इंग्लैंड के 80 रन पर 3 विकेट, टॉस जीत कर लिया है बल्लेबाजी का फैसला

मोहाली टेस्ट LIVE : इंडियन बॉलर्स का टूटा कहर, 5 विकेट पर 150 तक ही पहुंच पाया इंग्लैंड

ct5

(फोटो साभार:ईएसपीएन)



Next Story