TRENDING TAGS :
चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया फिर चैंपियन
लंदनः चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में 70 मिनट तक ऑस्ट्रेलिया को एक भी गोल न करने देने के बाद भारत पेनल्टी शूटआउट में उससे हार गया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 14वीं बार चैंपियनशिप जीत ली। भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
दोनों हाफ का खेल खत्म होने तक कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हुई थी। आखिरकार मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। मैच में शुरुआत से ही दोनों टीमें रक्षात्मक खेलती रहीं। पहले हाफ तक दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं। हालांकि दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले। दोनों टीमों को कई बार पेनल्टी कॉर्नर भी मिले, लेकिन गोल नहीं हो सका।
भारतीय टीम पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम इससे पहले सिर्फ एक बार मेडल जीत सकी थी। 1982 में भारत ने ब्रांज मेडल जीता था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 35 में से 28 बार पोडियम का सफर तय किया और इससे पहले 13 बार चैंपियन रही थी। वैसे 6 देशों के बीच होने वाले इस टॉप हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 16 बार क्वालीफाई किया।
भारतीय टीम के डच कोच रोलंट ऑल्टमैन्स दुनिया के बेहद कामयाब कोच माने जाते हैं। 62 साल के रोलंट ने पिछले एक साल में भारतीय टीम की फिटनेस और खेल में बड़ा बदलाव कर दिखाया है। इससे पहले भारतीय टीम अजलन शाह कप के फाइनल में पहुंची थी। वहां भी ऑस्ट्रेलिया से 0-4 से हार कर उसने सिल्वर मेडल जीता था।