TRENDING TAGS :
पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया से मैच
लंदनः यहां चल रही चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में भारत पहुंच गया है। ब्रिटेन और बेल्जियम का मैच 3-3 गोल से ड्रॉ रहने की वजह से भारतीय टीम पहली बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची है। फाइनल में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।
इससे पहले भारत ने 1982 में नीदरलैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में कांस्य पदक हासिल किया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला तगड़ा रहेगा क्योंकि उसने भारत को मौजूदा प्रतियोगिता में 2 के मुकाबले 4 गोल से हराया था। ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद 6 देशों के टूर्नामेंट में भारत 7 प्वॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर था।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के खाते में दो जीत, दो हार और एक ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद ब्रिटेन और बेल्जियम के पास फाइनल में पहुंचने का मौका था, लेकिन दोनों में से कोई भी टीम मैच नहीं जीत सकी। इसकी वजह से भारत को फाइनल में पहुंचने का मौका मिल गया। ब्रिटेन के कैप्टन बैरी मिडलटन ने बेल्जियम से मैच ड्रॉ होने के बाद कहा कि उनकी टीम ने धीमी शुरुआत की। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।