×

वायुसेना के प्लेन की तलाश, 29 लोग थे सवार, कई बार हो चुका था खराब

By
Published on: 22 July 2016 2:47 PM IST
वायुसेना के प्लेन की तलाश, 29 लोग थे सवार, कई बार हो चुका था खराब
X

नई दिल्ली: चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुआ एयरफोर्स का एक विमान लापता हो गया है। शुक्रवार सुबह 9 बजे से लापता इस विमान में 29 लोग सवार थे। विमान की तलाशी के लिए एयरफोर्स, नेवी और कोस्ट गार्ड का सर्च ऑपरेशन जारी है। विमान की तलाश के लिए पनडुब्बी भी लगाई गई है। बताया जा रहा है कि ये विमान पिछले कुछ वक्त में कई बार खराब हो चुका था।

बताया जा रहा है कि लापता होने से पहले विमान से आखि‍री संपर्क सुबह 8:46 बजे हुआ था। यह विमान आर्म्ड फोर्सेज के लिए साप्ताहिक उड़ाना पर था है। कोस्ट गार्ड का खोजी विमान भी सर्च ऑपरेशन में जुट गया है। वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने विमान के लापता होने की जानकारी रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को दी है। सर्च ऑपरेशन में नौसेना के जहाजों को भी लगाया गया है।

डॉर्नियर भी जुटा तलाशी में

-समुद्र प्रहरी के साथ ही डॉर्नियर विमान भी बंगाल की खाड़ी में लापता विमान की खोज में जुट गया है।

-इसके साथ ही कोस्ट गार्ड का खोजी विमान भी सर्च ऑपरेशन में जुटा है।

अधिकारी नहीं मान रहे क्रैश की बात

-वायुसेना ने लापता विमान की खोज के लिए C130J विमान भी तैनात किया है।

-बताया जा रहा है कि चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच कोई एयरस्ट्रिप नहीं है, मतलब विमान कहीं लैंड नहीं कर सकता।

-हालांकि, वायुसेना के अधिकारी अभी विमान के क्रैश होने को लेकर कोई बात नहीं कर रहे हैं।

कूरियर फ्लाइट थी

-विंग कमांडर अनुपम बनर्जी ने बताया, 'यह एक रूटीन कूरियर फ्लाइट थी।

-विमान को 11:30 बजे पोर्ट ब्लेयर में लैंड करना था।

-सर्च ऑपरेशन जारी है, जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी, बताया जाएगा।



Next Story