TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

VIDEO: रीवाबा सोलंकी के हुए रविंद्र जडेजा, दुल्हन संग जाएंगे अपने गांव

Newstrack
Published on: 17 April 2016 5:42 PM IST
VIDEO: रीवाबा सोलंकी के हुए रविंद्र जडेजा, दुल्हन संग जाएंगे अपने गांव
X

राजकोट: इंडियन क्रिकेटर रविंद्र जडेजा 17 अप्रैल को रीवाबा सोलंकी के साथ शादी के बंधन में बंध गए। शादी की रस्में गुजरात के राजकोट में सीजंस होटल में संपन्न हुईं। दोनों की 5 फरवरी को सगाई हुई थी।

jadeja-marriage

गिफ्ट में मिली ऑडी कार

-घोड़ी चढ़ने से पहले जडेजा ससुर से गिफ्ट में मिली ऑडी कार से निकले।

-कार को गुलाब के फूलों से सजाया गया था।

-इससे पहले शनिवार रात को सीजंस होटल में म्यूजिक इवेंट था।

-इसमें जडेजा ने रीवाबा संग ग्रैंड एंट्री ली थी।

-इसी होटल में इससे पहले आतिशबाजी का खास प्रोग्राम रखा गया था।

देखिए जडेजा और रीवाबा का डांस

होटल में चली शादी की रस्में

-जडेजा ने रीवाबा के साथ डांस भी किया।

-दो दिन तक इंपीरियल और सीजंस होटल में शादी की रस्में चलीं।

-17 अप्रैल की शाम सीजंस होटल में ही रिसेप्शन हुआ, जिसमें कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए।

-18 अप्रैल को जडेजा पत्नी के साथ मूल गांव हाडाटोडा जाएंगे। यहां भी रिसेप्शन का आयोजन किया गया है।

ravindra-with-rivaba

इस तरह हुई गुजराती राजपूत की रस्में

-गुजराती राजपूत शादी में दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे को तलवार भेंट करते हैं। इसे तलवार रस्म कहते हैं।

-इसके साथ ही, घर से दुल्हन की विदाई भी हो जाती है और शादी के बाद ही घर लौटती है।

-इसी रस्म को पूरा करने के लिए रीवाबा की घर से विदाई हुई थी।

-इससे पहले शनिवार सुबह जडेजा की क्षत्रीय राजपूत समाज की एक परंपरा के अनुसार रस्म हुई।

-इसके बाद उन्हें हल्दी-मेहंदी लगाई गई।

कौन है रीवाबा सोलंकी?

-जडेजा की होने वाली पत्नी रीवाबा 25 साल की हैं।

-रीवाबा का परिवार राजकोट के कालावड रोड स्थित सरिता विहार सोसाइटी में रहता है।

-रीवा राजकोट के एक बिजनेसमैन हरदेव सिंह सोलंकी की इकलौती बेटी हैं।

-उनकी मां प्रफुल्लबा राजकोट रेलवे में काम करती हैं।

-रीवाबा ने आत्मीय इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की है। इस समय दिल्ली में वह आईएएस की तैयारी कर रही हैं।

-रीवाबा के चाचा हरिसिंह सोलंकी गुजरात कांग्रेस के डेलिगेट और राजकोट शहर के महामंत्री हैं।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story