TRENDING TAGS :
अब तत्काल टिकट रद्द करने पर होंगे आधे पैसे वापस, जानिए और क्या बदला
[nextpage title="next" ]
नई दिल्ली: रेलवे आगामी एक जुलाई से यात्रियों के लिए सेवा विस्तार और सुविधाओं में बदलाव करने जा रही है। इससे आने वाले दिनों यात्रियों को रेलवे में खासा बदलाव नजर आएगा। इस परिवर्तन में रेलवे की आरक्षण प्रक्रिया के नियम भी हैं जो एक जुलाई से लागू होंगे।
सुविधा ट्रेनों में वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा
-रेलवे पहले ही ऐलान कर चुका है कि एक जुलाई से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की तर्ज पर सुविधा ट्रेनें चलेंगी।
-ये ट्रेन देश के महत्वपूर्ण और व्यस्त रूटों पर प्रीमियम ट्रेनों को बंद कर उनकी जगह चलाई जाएंगी।
-सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा।
-इन ट्रेनों में सभी को कंफ़र्म टिकट दिया जाएगा।
अब क्षेत्रीय भाषाओं में भी मिलेंगे टिकट
-बदलाव के बाद ऑनलाइन से वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा।
-शताब्दी, राजधानी जैसी दूसरी कई अन्य ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
-तत्काल टिकट का आरक्षण रद्द करवाने पर अब आधा किराया यात्रियों को वापस मिलेगा।
-यात्रियों की मांग पर क्षेत्रीय भाषाओं में भी अब टिकट मिलेंगे।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें अन्य बदलाव के बारे में ...
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
कोच के हिसाब से लगेगा चार्ज
-बदले नियम के तहत टिकट रद्द कराने पर आधा पैसा वापस मिलेगा। ये चार्ज कोच के हिसाब से किया जाएगा।
-एसी फर्स्ट और सेकेंड क्लास का टिकट रद्द कराने पर 100 रुपए अतिरिक्त काटे जाएंगे।
-एसी थर्ड के लिए 90 रुपए और स्लीपर क्लास का टिकट रद्द कराने पर 60 रुपए अतिरिक्त काटे जाएंगे।
तत्काल टिकट रद्द, तो 50 फीसदी किराया वापस
-तत्काल टिकट रद्द कराने पर अब 50 फीसदी किराए की रकम वापस मिलेगी।
-एसी क्लास के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 से 11 और स्लीपर क्लास के लिए 11 से 12 बजे के बीच होगी।
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
राजधानी-शताब्दी में बढ़ेंगे कोच
-राजधानी और शताब्दी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इन ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
-राजधानी-शताब्दी में यात्रियों को पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा दी जाएगी।
-अर्थात उनके दिए मोबाइल नंबर पर टिकट की सारी जानकारी उपलब्ध होगी।
-ये नंबर सफर के दौरान परिचय पत्र के साथ टीटीई को दिखानी होगी।
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
50 हजार रुपए में सात दिनों के लिए कोच बुक
-नए नियमों के तहत कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपए में सात दिनों के लिए कोच बुक करवा सकता है।
-नौ लाख रुपए देकर कोई भी व्यक्ति या संगठन सात दिनों के लिए 18 डिब्बों की पूरी रेलगाड़ी बुक करवा सकता है।
-यदि 18 डिब्बों से ज्यादा की जरूरत होगी तो वह 50 हजार रुपए प्रति कोच अतिरिक्त जमा करवाकर और कोच प्राप्त कर सकता है।
-सात दिन से अधिक कोच या रेलगाड़ी लेने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 10 हजार रुपए प्रति कोच देने होंगे।
[/nextpage]