×

साइना नेहवाल बनीं ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, फाइनल में सुन यू को हराया

By
Published on: 12 Jun 2016 3:20 PM IST
साइना नेहवाल बनीं ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, फाइनल में सुन यू को हराया
X

सिडनी: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने चीन की सुन यू को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज 2016 का खिताब जीत लिया है। फाइनल में साइना ने सुन को 11-21, 21-14 और 21-19 से हराया। पहले सेट में इंडियन शटलर को 11-21 से हार मिली, लेकिन साइना ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट 21-14 से जीता। इसके बाद तीसरा सेट 21-19 से जीत लिया। साइना का इस साल यह पहला खिताब है।

साइना ने दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है। इससे पहले 2014 में भी उन्होंने यह खिताब जीता था। साइना सुन यू को पहले खेले गए छह मुकाबलों में पांच बार हरा चुकी हैं। इससे पहले शनिवार को साइना ने चौथी वरीयता प्राप्त यिहान वांग को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

पीएम ने दी बधाई...



Next Story