TRENDING TAGS :
ताज नगरी में INDO-PAK फेस्टिवल आज से शुरू, ये होंगे नए फीचर्स
आगराः ताज नगरी में एक बार फिर से इंडो पाक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह फेस्टिवल 20 से 23 मई तक चलेगा। इस बार फेस्टिवल को शानदार बनाने के लिए पिछले साल की तुलना मे कई नए फीचर्स जोडे़ गए हैं। इसका उद्देश्य दोनों देशों की संस्कृति को लोगों के साथ साझा करने का है।
पर्यटन विभाग के सहयोग से हो रहा है आयोजन
-आगरा की सरजमीं एकबार फिर इंडो पाक फेस्टिवल के लिए तैयार है।
-शुक्रवार से पालीवाल पार्क में शुरू हो रहे इस फेस्टिवल को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
-इस इंडो पाक फेस्टिवल का आयोजन प्रदेश पर्यटन विभाग के साथ पीएचडी चैम्बर्स करा रहा है।
यह भी पढ़ें... ताज लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुई विद्या बालन, किया ताज का दीदार
क्या कहना है एडीएम सिटी का
एडीएम सिटी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 20 से 23 मई तक चलने वाले इस आयोजन में पाकिस्तान से आए हुए तमाम कलाकार अपनी विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे। इसमे लजीज खाने से लेकर कपड़ों तक और मार्बल आइटम से लेकर फर्नीचर तक लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा।
क्या कहना है आयोजकों का
कार्यक्रम के आयोजक सनी मलिक ने बताया कि इस फेस्टिवल मे कराची का फूड कोर्ट, बलूचिस्तान का मार्बल वर्क, पाकिस्तानी लोन वर्क के साथ इस बार इंडियन फर्नीचर की बड़ी रेंज भी रखी जाएगी। इंडो पाक कल्चर की कड़ी लखनऊ और कराची का पारंपरिक खाना लोगों के बीच खास आकर्षण होगा। इसके साथ इस बार इस फेस्टिवल में कई खास फीचर्स भी जोडे़ गए हैं।
क्या है मकसद
-इस इंडो पाक फेस्टिवल का आयोजन पिछले साल भी किया गया था जो लोगों के बीच खासा पंसद भी किया गया।
-लेकिन इस बार आयोजकों की कोशिश है कि इस आयोजन को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचाया जाए।
-जिससे दोनों देशों के बीच के रिश्तों में सुधार की कोशिश शुरू की जा सके।