×

इंद्रेश बोले-देशद्रोही बन रहे हैं राहुल, नारे लगाने वालों को भेजो पाक

Admin
Published on: 16 Feb 2016 8:47 PM IST
इंद्रेश बोले-देशद्रोही बन रहे हैं राहुल, नारे लगाने वालों को भेजो पाक
X

मुगलसराय: आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा है कि राहुल गांधी देशद्रोही बन रहे हैं। जेएनयू विवाद पर उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी यदि गद्दारों को पालेंगे, पाकिस्तानी जिंदाबाद वालों के साथ रहेंगे तो आरएसएस नहीं है, देश की 125 करोड़ जनता उनको सर्टिफिकेट दे रही है कि वह देशद्रोहियों का पालन-पोषण कर रहे है और देशद्रोह के मार्ग पर हैं।''

और क्या कहा?

-इंद्रेश कुमार मंगलवार को मुगलसराय संघ की एक कार्यशाला में शामिल होने आए थे।

-मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा-जो लोग पकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहे हैं और जो पार्टियां उनका समर्थन कर रही हैं उनको पाकिस्तान भेज देना चाहिए।

-जेएनयू में जो कुछ भी हो रहा है वह बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय है। जेएनयू में देशद्रोह पनप रहा है।

-कांग्रेस और वामपंथी पार्टियां देशद्रोह के धंधे में लग गई हैं।



Admin

Admin

Next Story