TRENDING TAGS :
लखनऊ में #INDvsWI का दूसरा T20 आज, यहां 24 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच
लखनऊ: दीपावली की पूर्व संध्या पर राजधानी लखनऊ में इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज यानी मंगलवार (6 नवंबर) को राजधानी के नए नवेले अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (पुराना नाम- इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम) में मैच खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश इलेक्शन : बीजेपी की दूसरी लिस्ट आई, देखें उम्मीदवारों के नाम
बता दें, 1994 जनवरी में भारत और श्रीलंका का मैच लखनऊ में हुआ था। यह मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टेस्ट मैच के रूप में खेला गया। इसके बाद इंटरनेशनल और डोमेस्टिक मैच कानपुर के ग्रीन स्टेडियम में होने लगे। मगर अब इंटरनेशनल और डोमेस्टिक मैचों का आनंद राजधानी लखनऊ में भी लिया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: यूपीपीसीएल के 42 हजार संविदाकर्मियों को दीपावली का तोहफा, समय से मिलेगी सैलरी
इस मैच के साथ पिछले ढाई दशक से किसी इंटरनेशनल मैच को लेकर जो सूखा उत्तर प्रदेश में पड़ा था, वो अब खत्म होने जा रहा है। 50 हजार दर्शकों की क्षमता रखने वाले इकाना स्टेडियम में नौ पिचे हैं। इस मैच को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या इस दिवाली इंडियन प्लेयर्स फैंस को कोई बढ़िया तोहफा दे पाते हैं या नहीं। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस 6:30 बजे होगा।
यह भी पढ़ें: पूर्व सपा विधायक विजमा यादव को हाईकोर्ट से राहत नहीं