×

VIDEO में देखिए, कैसे नशे में वर्दी उतार सड़कों पर नाची बुलंदशहर पुलिस

Admin
Published on: 27 March 2016 10:18 AM IST
VIDEO में देखिए, कैसे नशे में वर्दी उतार सड़कों पर नाची बुलंदशहर पुलिस
X

बुलंदशहर: बुलंदशहर पुलिस ने शनिवार को सड़क पर उतरकर शराब के नशे में अर्धनग्न होकर जमकर डांस किया। न उन्हें सड़कों पर मौजूद महिलाओं से कोई शर्म थी और न ही वर्दी की कोई फिक्र। बस खुलेआम अश्लील डांस का दौर चलता रहा। हाथ में शराब की बोतलें लिए इन पुलिसकर्मियों को प्रशासन का भी कोई खौफ नहीं था। नशे की हालत में कानून के रखवाले ही कानून की परखच्चे उड़ाने में जुटे थे।

क्या है पूरा मामला

-यह मामला बुलंदशहर के स्याना थाने का है।

-स्याना थाने की पुलिस शनिवार को होली का पर्व मना रही थी।

-इन पुलिसकर्मियों ने नियम व कानून को ताक पर रख कर बीच सड़क पर काफी देर तक उधम मचाया।

-पुलिसकर्मियों ने खुलेआम बीच सड़क पर जाम से जाम लड़ाए।

-हाथों में शराब की बोतल, बदन पर बेहद कम कपड़ों के साथ ये पुलिसकर्मी काफी देर तक नाचते रहे।

सिकंदराबाद कोतवाली में भी हुआ पुलिस का डांस

-सिकंदराबाद कोतवाली में भी पुलिसकर्मियों ने रंगों का त्यौहार मनाया।

-यहां एक पुलिसकर्मी ने डीजे की धुन पर वर्दी में ही डांस शुरू कर दिया।

-एसएसपी ने इस बार होली पर ड्रेस कोड भी जारी किया था।

- सडकों पर पुलिस का यह डांस खुलेआम एसएसपी के आदेशों की धज्जिया उडता रहा।



Admin

Admin

Next Story