×

#InternationalYogaDay: योगी-राजनाथ ने राजभवन में किया योग, राज्यपाल को बोले धन्यवाद

Manali Rastogi
Published on: 21 Jun 2018 9:21 AM IST
#InternationalYogaDay: योगी-राजनाथ ने राजभवन में किया योग, राज्यपाल को बोले धन्यवाद
X

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजभवन में योग का कार्यक्रम आयोजित करने पर राज्यपाल को धन्यवाद। साथ ही, गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ आने पर भी सीएम ने उनका धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें: #InternationalYogaDay: पीएम मोदी ने उत्तराखंड तो नौसैनिकों ने INS विराट पर किया योग

सीएम योगी के अलावा योग दिवस के अवसर पर बोले राजनाथ

वहीं, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सीएम योगी ने कहा कि, ‘अगर योग करते हैं तो बीमारियों से बचाव होगा और धन की बचत होगी। भारत को निरोग बनाने की इस कोशिश में सबको जुड़ना चाहिए। आधे घंटे अपनी दिनचर्या में इसे शामिल करना चाहिए। योग की क्रियाएं सबके जीवनचर्या का पहले से ही हिस्सा हैं। योग की क्रियाएं सबके जीवनचर्या का पहले से ही हिस्सा हैं।’

यह भी पढ़ें: #InternationalYogaDay: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल संग बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने किया योग

सीएम योगी के अलावा योग दिवस के अवसर पर राजनाथ बोले कि, ‘योग के बारे में अधिकृत रूप से योगी आदित्यनाथ बता सकते हैं। भारत का योग पूरी दुनिया में स्वीकार्य हुआ है। अमेरिका सबसे प्रगतिशील देश है लेकिन अब वहां की लाइफ़स्टाइल में योग शामिल हुआ है। योग का इतिहास बहुत पुराना है।’



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story