TRENDING TAGS :
IPL-11 Final: वॉटसन के शतक ने किया कमाल, CSK ने SRH को हराकर ख़िताब जीता
मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल सीजन- 11 की विजेता बन गई है। फाइनल मुकाबले में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी। अपने सातवें फाइनल में चेन्नई की टीम ने तीसरी बार आईपीएल के खिताब पर कब्ज़ा किया। आईपीएल इतिहास में चेन्नई, मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने तीसरी बार ये खिताब हासिल किया।
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने वर्ष 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। खास बात ये रही कि ये तीनों ही खिताब मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीती है। रोहित के बाद अब महेंद्र सिंह धोनी ने भी चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार आईपीएल का चैंपियन बना दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2010 और 2011 का खिताब अपने नाम किया था । एक अहम बात ये रही, कि चेन्नई की टीम ने बैन के बाद पहली बार लौटते हुए यह बड़ी जीत हासिल की। धोनी ने उसी पुराने अंदाज में इस टीम को संवारते हुए सीजन 11 का चैंपियन बनाकर खिताब की हैट्रिक पूरी कर ली।
आज के मैच में हैदराबाद की तरफ से पठान ने 25 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। विलियमसन ने 36 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। शिखर धवन ने 26 और शाकिब अल हसन ने 23 रनों का योगदान दिया। अंत में कार्लोस ब्रैथेवट ने 10 गेंदों में तीन छक्कों की सहायता से 21 रन बनाए। दूसरी तरफ, चेन्नई के लिए लुंगी नगिदी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कर्ण शर्मा, ड्वायन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इस फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के अंतिम एकादश में एक बदलाव देखने को मिला है। टीम में हरभजन सिंह की जगह लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को शामिल किया गया है।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की जगह श्रीवत्स गोस्वामी को मौका दिया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह संदीप शर्मा वापस आए हैं।