×

IPL 2021 Final: कुछ ही घंटों बाद आमने-सामने होंगे CSK और KKR के धुरंधर, जानें दोनों टीमों का आईपीएल रिकॉर्ड

IPL 2021 Final: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में शानदार खेल दिखाया है। चेन्नई ने आईपीएल के इस सीजन में 14 मुकाबले खेले हैं।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 15 Oct 2021 4:53 PM IST (Updated on: 15 Oct 2021 8:02 PM IST)
IPL 2021 Final
X

महेंद्र सिंह धोनी और इयोन मॉर्गन की तस्वीर (फोटो:ट्विटर)

IPL 2021 Final CSK VS KKR: दुनिया की सबसे प्रसिद्ध लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के 14वें सीजन का आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आज का फाइनल मुकाबला आईपीएल की अब तक की दो सफल टीमों बीच होगा। आज का आईपीएल फाइनल मैच (Aaj Ka IPL Final Match) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइटाइडर्स (Kolkata Knight Riders)के बीच होगा। चलिए जानते हैं दोनों टीमों ने आईपीएल रिकॉर्ड और दोनों टीमों की प्लेइिंग इलेवन के बारें में...

आईपीएल 2021 फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स

आईपीएल 2021 फाइनल (IPL 2021 Final): आज का आईपीएल फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा

तारीख (Date): 15 अक्टूबर, 2021

समय (Time): यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा

स्थान (Venue): यूएई(UAE) का दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Stadium)

आईपीएल 2021 फाइनल मैच अपडेट (IPL 2021 Final Match Update): चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के फाइनल मैच का अपडेट क्रिकबज.कॉम (Cricbuzz.Com) पर देख पाएंगे सकते हैं।

आईपीएल फाइनल मैच का लाइव स्ट्रीमिंग (IPL T20 Final Match Live Streaming: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का फाइनल मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और हॉटस्टार डिज्नी प्लस (Hotstar Disney+) पर देख सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल इतिहास (Chennai Super Kings IPL History)

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में शानदार खेल दिखाया है। चेन्नई ने आईपीएल के इस सीजन में 14 मुकाबले खेले हैं। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 मुकाबले जीते हैं। इस 9 जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 के प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर रही है। उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 अक्टूबर को हुए पहले क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

अगर चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल रिकॉर्ड (Chennai Super Kings IPL Records) की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल के 14 सीजनों में अबतक तक 9 बार फाइनल में जगह बना चुकी है। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार खिताब कर कब्जा करने में कामयाब रही है। वहीं 5 बार चेन्नई की टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बार साल 2010 में आईपीएल खिताब जीता था। उसके बाद अगले साल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने फिर आईपीएल ट्राफी पर कब्जा किया। लेकिन दूसरी बार खिताब जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल ट्राफी के लिए 6 सालों का समय लगा और साल 2018 में आईपीएल खिताब पर कब्जा किया।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 सबसे बेकार साल रहा था। पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के किसी सीजन में प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। चेन्नई को पिछले आईपीएल 2020 सीजन में 14 मैचों में सिर्फ 6 बार जीत मिली थी। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के इस सीजन में शानदार वापसी की और फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बनी है।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइिंग इलेवन (CSK Probable Playing 11)

1- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)

2- ऋतुराज गायकवाड़

3- फाफ डू प्लेसिस

4- मोईन अली

5- अंबाती रायडू

6- रॉबिन उथ्प्पा

7- रविंद्र जडेजा

8- शार्दुल ठाकुर

9- दीपक चहर

10- डीजे ब्रावो

10- जोश हेजलवुड

चेन्नई सुपर किंग्स के फाइनल में पहुंचने के रिकॉर्ड

Year

IPL Winner

Runner UP Team

2008राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स
2010

चेन्नई सुपर किंग्स

मुंबई इंडियंस
2011

चेन्नई सुपर किंग्स

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर
2012कोलकाता नाइटराइडर्स

चेन्नई सुपर किंग्स

2013मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपर किंग्स

2015

मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपर किंग्स

2018

चेन्नई सुपर किंग्स

सनराइजर्स हैदराबाद
2019

मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपर किंग्स

2021

सीएसके और केकेआर के खिलाड़ियों की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

केकेआर के आईपीएल रिकॉर्ड (KKR IPL Record)

वहीं अगर कोलकाता नाइटाइडर्स की बात करें तो केकेआर ने आईपीएल में अबतक दो बार फाइनल में जगह बनाई है। और दोनों बार कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत मिली है। कोलकाता नाटइटराइडर्स की टीम ने साल 2012 में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ही हरा कर आईपीएल ट्राफी जीती थी। उसके एक साल बाद साल 2014 में कोलकाता ने फिर पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल खिताब जीता था। हालांकि केकेआर आईपीएल इतिहास में 6 बार प्लेऑफ में पहुंची है. लेकिन सिर्फ दो बार फाइनल में जगह बना पाई है।

कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइिंग इलेवन (KKR Probable Playing 11)

1- इयोन मॉर्गन (कप्तान)

2- शुभमन गिल

3- वेंकटेश अय्यर

4- नीतीश राणा

5- दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)

6- राहुल त्रिपाठी

7- शाकिब अल हसन

8- लॉकी फर्ग्यूसन

9- शिवम मावी

10- वरुण चक्रवर्ती

11- सुनील नरेन

IPL 2021 Final, ipl 2021 final date,ipl ka final match,ipl ka final match 2021,ipl ka final match kab hoga, csk vs kkr final 2021, csk vs kkr final 2021 playing 11,csk vs kkr final 2021 playing 11 today, csk vs kkr final 2021 playing 11 today ipl match,csk vs kkr final 2021 playing 11 today ipl match prediction, csk vs kkr final 2021 images, csk vs kkr final match pitch report,csk vs kkr final match pitch report in hindi, csk vs kkr ipl final match dream11 team,csk vs kkr ipl final match dream11 team prediction, csk vs kkr ipl final match dream11 team prediction today, csk vs kkr ipl final match dream11 team, csk ipl finals history, csk ipl final wins, csk ipl final history, kkr ipl winning years, kkr ipl records, kkr ipl history



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story