×

IPL में बना एक और इतिहास, पहली बार एक पारी में लगे दो शतक

By
Published on: 14 May 2016 1:35 PM GMT
IPL में बना एक और इतिहास, पहली बार एक पारी में लगे दो शतक
X

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 44वें मैच में आरसीबी ने गुजरात लॉयंस को 144 रन से हरा दिया। इस मैच में एक और इतिहास बना। पहली बार एक बारी में दो शतक लगे और मैदान पर जमकर छक्कों की बरसात हुई।

बैंगलोर ने की रनों की बरसात

-टॉस हारकर खेलने उतरी बैंगलोर ने रनों की बरसात कर दी।

-बैंगलोर ने गुजरात को 249 रनों का लक्ष्य दिया।

-बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए।

-कप्तान कोहली और डिविलियर्स दोनों ने शतक ठोके।

-कोहली 55 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं डिविलियर्स 52 गेंदों में 129 रन बनाकर नाबाद लौटे।

-कोहली का इस सीजन में ये तीसरा शतक है, जो कि एक रिकॉर्ड है।

-साथ ही यहां एक पारी में दो शतकों का रिकॉर्ड भी बना।

नौ साल में पहली बार मैदान में नहीं दिखे रैना

-गुजरात के कप्तान सुरेश रैना इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

-आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सुरेशा रैना मैदान पर नहीं होंगे।

-जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से रैना ने लीग का कोई मैच नहीं छोड़ा।

-नौ साल में वह पहली बार आईपीएल का मैच नहीं खेल पा रहे।

-रैना अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए नीदरलैंड गए हुए हैं, जहां उनको बेटी हुई है।

गुजरात दूसरे स्थान पर काबिज

-गुजरात के लिए हालांकि प्लेऑफ में जगह बनाना चिंता की बात नहीं है।

-उसके अभी तक के प्रदर्शन को देखकर कर यह लग रहा है कि टीम आसानी से अंतिम चार में पहुंच जाएगी।

-वह इस समय अंकतालिका में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

Next Story