×

IPL MI vs KKR : राणा का अर्धशतक, रोमांचक मैच में MI की 4 विकेट से जीत

Rishi
Published on: 9 April 2017 10:57 PM IST
IPL MI vs KKR :  राणा का अर्धशतक, रोमांचक मैच में MI की 4 विकेट से जीत
X

मुंबई : नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 179 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से मैच जीत दिखाया दम। नितीश राणा के लगाया ज़बरदस्त अर्धशतक।

ये भी देखें :योगी की दिल्ली यात्रा लाई है प्रशासनिक फेरबदल का मौसम, सूची तैयार, वर्गीकृत किया अफसरों को

बल्लेबाज मनीष पांडेय ने 81 रनों की शानदार पारी खेली। टॉस हार बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स ने अच्छी शुरुआत की, कैप्टन गौतम गंभीर 19 रन बना चलते बने। रॉबिन उथप्पा भी 4 रन पर पैवेलियन लौट गए। क्रिस लिन ने 32 रन टीम के स्कोर में जोड़े और वो जसप्रीत बुमराह के शिकार हुए।

हिटर यूसुफ पठान (6) का विकेट चटका मुंबई ने नाइट राइडर्स को बैकफुट पर धकेल दिया। नाइट राइडर्स बड़े स्कोर की ओर बढ़ती नजर नहीं आ रही थी, लेकिन मिशेल मैक्लेनघन द्वारा फेकें गए आखिरी ओवर में 23 रन बना मनीष ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पंहुचा दिया। मनीष ने 47 गेंदों में पांच चौके सहित इतने ही छक्के लगाए।

मुंबई इंडियंस : पार्थिव पटेल, जॉस बटलर, रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश राणा, हार्दिक पांड्या, किरन पोलार्ड, कुनाल पांड्या, हरभजन सिंह, मिचेल मैक्लेनघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, क्रिस वोक्स, कुलदीप यादव, अंकित राजपूत, सुनील नारायण, ट्रेंट बोल्ट



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story